बीएसएफ ने तीन बांग्लादेशी महिलाओं को मानव तस्करी के चंगुल से मुक्त कराया

बीएसएफ ने आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए तीनों बांग्लादेशी महिलाओं को स्थानीय थाने के हवाले कर दिया है। गौरतलब है कि हाकीमपुर का इलाका तस्करी व अवैध घुसपैठ के लिए कुख्यात रहा है लेकिन पिछले कुछ साल से 112वीं बटालियन ने इसपर शिकंजा कस दिया है।

By PRITI JHAEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 09:17 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 09:17 AM (IST)
बीएसएफ ने तीन बांग्लादेशी महिलाओं को मानव तस्करी के चंगुल से मुक्त कराया
बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रही गिरफ्तार बांग्लादेशी महिला।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने तीन बंगलादेशी महिलाओं को मानव तस्करी गिरोह के चंगुल से मुक्त कराया है, जब वह दलालों की मदद से अवैध रूप से सीमा चौकी हाकीमपुर, 112वीं बटालियन, उत्तर 24 परगना जिले के इलाके में बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रही थी।

बीएसएफ द्वारा जारी बयान के मुताबिक, 14 जनवरी को, बॉर्डर आउट पोस्ट हाकीमपुर 112 बटालियन, सेक्टर कोलकाता के जवान अंतररराष्ट्रीय सीमा के पास पेट्रोलिंग पर थे। शाम में जवानों ने तीन संदिग्ध महिलाओं की हरकत देखी, जो कि हाकीमपुर चेक पोस्ट के पास बांग्लादेश की ओर से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थीं। जब बीएसएफ जवानों ने उन्हें पूछताछ के उद्देश्य से रोका और उनकी पहचान साबित करने के लिए कोई कानूनी दस्तावेज मांगा, तो वे किसी भी प्रकार का दस्तावेज दिखाने में विफल रहे। फिर बीएसएफ पार्टी ने तीनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया। इनके नाम जुमोर (33), माही बेगम (27) व फरीदा बेगम (27) है। इनमें जुमोर व फरीदा बांग्लादेश के मदारीपुर जिले जबकि माही बेगम मुंशीगंज जिले की रहने वाली है।

पूछ-ताछ में जुमोर ने बताया कि वह बांग्लादेशी नागरिक है और उसने मानव तस्करों की मदद से अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार किया था। उसने आगे बताया कि कुछ वर्ष पहले वह दुबई गई थी तथा वहां पर एक बार मे वेटर के रूप मे कार्य करती थी, लेकिन कोरोना के कारण बार बंद हो गया तथा वह आर्थिक तंगी से गुजर रही थी। फिर उसने वापस बांग्लादेश लौटने का विचार किया तथा अपने घर आ गई, लेकिन घर आने के बाद उसके अपने पति के साथ रिश्ते अच्छे नहीं थे और आए दिन झगड़ा होता रहता था, फिर वह मुंबई जाकर मजदूरी का कार्य करना चाहती थी। इस उदेश्य से वह शरीफ नाम के एक बांग्लादेशी दलाल की मदद से अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर भारतीय क्षेत्र मे प्रवेश करना चाहती थी, परंतु सतर्क बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया।

बीएसएफ ने आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए तीनों बांग्लादेशी महिलाओं को स्थानीय थाने के हवाले कर दिया है। गौरतलब है कि हाकीमपुर का इलाका तस्करी व अवैध घुसपैठ के लिए कुख्यात रहा है लेकिन पिछले कुछ साल से 112वीं बटालियन ने इसपर शिकंजा कस दिया है।

बीएसएफ कमांडेंट ने थपथपाई सतर्क जवानों की पीठ

इधर, 112 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर अरुण कुमार दहिया ने तीनों बांग्लादेशी महिलाओं के पकड़े जाने पर खुशी जाहिर करते हुए अपने सतर्क जवानों की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास मानव तस्करी की गतिविधियां को नियंत्रित करने की दिशा मे यह सार्थक प्रयास है। उन्होंने दावा किया कि यह केवल ड्यूटी पर मौजूद उनके जवानों द्वारा प्रदर्शित सतर्कता के कारण ही संभव हो सका है। उन्होंने आगे कहा कि उनके जवान आइजी, दक्षिण बंगाल सीमांत, बीएसएफ द्वारा चलाए जा रहे जीरो टॉलरेंस अभियान के संकल्प को पूरा करने के लिए पूरी तरह से दृढ़ व प्रतिबद्ध हैं। 

chat bot
आपका साथी