West Bengal: बीएसएफ ने गांव वालों की मदद से दो भारतीय तस्करों को फेंसिडिल के साथ पकड़ा

बीएसएफ के साथ अच्छे संबंध होने की वज़ह से गांव वालों ने दोनों तस्करों को पद्मा नदी के किनारे पकड़ लिया और जवानों के पहुंचने पर तस्करों को सौंप दिया। तस्करों के पास से 99 फेंसिडिल बोतलें मिली। बोतलों की कीमत 18340 रुपये आंकी गई है।

By Priti JhaEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:50 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:50 AM (IST)
West Bengal: बीएसएफ ने गांव वालों की मदद से दो भारतीय तस्करों को फेंसिडिल के साथ पकड़ा
मुर्शिदाबाद जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास फेंसिडिल के साथ गिरफ्तार तस्कर।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मुर्शिदाबाद जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तस्करी की योजना को नाकाम करते हुए गांव वालों की मदद से दो भारतीय तस्करों को 99 बोतल प्रतिबंधित फेंसिडिल कफ सिरप की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया। फेंसिडिल को सीमा पार कराकर बांग्लादेश में तस्करी की योजना थी।बीएसएफ की ओर से एक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के अनुसार, बीएसएफ के खुफ़िया विभाग को सूचना प्राप्त हुई कि दो भारतीय तस्कर अंतरराष्ट्रीय सीमा से फेंसिडिल पार करने की फ़िराक में है।

बीएसएफ के साथ अच्छे संबंध होने की वज़ह से गांव वालों ने दोनों तस्करों को पद्मा नदी के किनारे पकड़ लिया और जवानों के पहुंचने पर तस्करों को सौंप दिया। तलाशी के दौरान पकड़े गए तस्करों के पास से 99 बोतल फेंसिडिल बोतलें मिली। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मन मंडल (18), गांव- महादेवपुर (मुर्शिदाबाद) व अरोबिंदो मंडल (32), गांव- शिवपुर( मुर्शिदाबाद) के रूप में हुई। आगे दोनों ने बताया कि उन्हें ये फेंसिडिल बोतले सत्तन मंडल गांव- हारूदंगा, ने दी थी जिसे आगे बाबू शेख, निवासी उत्तरचारमजदर, को देनी थी। जिसके लिए उन्हें 1,000 रुपये मिलने वाले थे। उक्त बोतलों की बाजार में कीमत लगभग 18,340 रुपये आंकी गई है।

उधर, दूसरी घटना 22 अक्टूबर की रात बार्डर आउट पोस्ट डीएमसी, 35वीं वाहिनी के इलाके में उस वक़्त घटित हुई जब जवानों ने तस्करों की योजना को अंजाम देने से पहले ही विफल कर दिया। जैसे ही ड्यूटी पर तैनात जवान को इलाके में हरकत का अंदेशा हुआ तो उसने तुरंत गश्ती दल व साथी जवान को इसकी सूचना दी। जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। जवानों को अपनी तरफ आते देख तस्कर झाड़ियों और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

850 ग्राम नशीला प्रदार्थ भी ज़ब्त

इलाके की गहन तलाशी करने पर 850 ग्राम नशीला प्रदार्थ ज़ब्त किया गया।पकड़े गए दोनों तस्करों और जब्त सामग्री को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु संबंधित थाने को सौंप दिया गया है।इधर, बीएसएफ के अधिकारियों ने अपने जवानों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि हमारे जवान इलाके में किसी भी प्रकार की तस्करी को पूरी तरह से रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पकड़े गए तस्कर और ज़ब्त किया गया नशीला प्रदार्थ जवानों की सतर्कता का ही परिणाम है। 

chat bot
आपका साथी