बीएसएफ ने उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास 500 बोतल फेंसिडिल के साथ तस्कर को पकड़ा

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तस्करी के प्रयासों को नाकाम करते हुए 500 बोतल प्रतिबंधित फेंसिडिल कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 05:10 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 11:06 PM (IST)
बीएसएफ ने उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास 500 बोतल फेंसिडिल के साथ तस्कर को पकड़ा
सीमा के पास 500 बोतल फेंसिडिल के साथ तस्कर को पकड़ा

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तस्करी के प्रयासों को नाकाम करते हुए 500 बोतल प्रतिबंधित फेंसिडिल कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ की ओर से शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि गुरुवार देर शाम बीएसएफ की 107वीं वाहिनी की सीमा चौकी लक्ष्मीपुर के जवानों ने पुख्ता सूचना के आधार पर एक विशेष अभियान में भारतीय तस्कर को फेंसिडिल के साथ दबोचा।

बीएसएफ के अनुसार, भारतीय बाजार में जब्त फेंसिडिल की अनुमानित कीमत 93,250 रुपये आंकी गई है। वहीं, पकड़े गए तस्कर की पहचान बबलू हल्दर (30), गांव- बोयरा, जिला- उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में बबलू हल्दर ने स्वीकार किया की वह पिछले एक साल से फेंसिडिल कि तस्करी में लिप्त है। आगे उसने बताया कि ये फेंसिडिल उसने बोयरा गांव के ही रहने वाले अमल राय और राधाकांत समादार से लिया था और इसे लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले अनिमा दास को वह देने वाला था। इसके बाद आगे सीमा पार कराकर बांग्लादेश में इसकी तस्करी की जानी थी।

उसने बताया कि इस काम के लिए उसे 2500 रुपये मिले हैं। गिरफ्तार शख्स को जब्त सामानों के साथ संबंधित पुलिस थाने को सौंप दिया गया है।

इधर, बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने 107वीं वाहिनी के जवानों की हौंसला अफज़ाई करते हुए कहा कि हमारे जवान इलाके में तस्करी को पूरी तरह से रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जवानों की सतर्कता और सूझबूझ से ही तस्करों के मंसूबों को ध्वस्त किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी