अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर भारत में घुसपैठ करते 3 बांग्लादेशी नागरिकों को BSF ने पकड़ा

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 04:51 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:47 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर भारत में घुसपैठ करते 3 बांग्लादेशी नागरिकों को BSF ने पकड़ा
अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर भारत में घुसपैठ करते 3 बांग्लादेशी नागरिकों को BSF ने पकड़ा

कोलकाता, जागरण संवाददाता। : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने बंगाल के नदिया जिले में घुसपैठ को नाकाम करते हुए अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। इनमें एक छह साल की बच्ची भी है। इस सिलसिले में बीएसएफ ने मानव तस्करी में शामिल एक गिरोह का भी भंडाफोड़ किया है जो अवैध रूप से लोगों को सीमा पार कराते हैं। अधिकारियों ने बताया कि सीमावर्ती नदिया जिले के पाखिउरा सीमा चौकी इलाके से होकर 3 अगस्त, सोमवार की रात तीनों बांग्लादेशी जब अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे तभी आठवीं बटालियन के जवानों ने उन्हें पकड़ा।

बीएसएफ की ओर से मंगलवार को एक बयान में बताया गया कि एक खुफिया सूचना के बाद सीमा चौकी पाखिउरा के कम्पनी कमान्डर संतोष कुमार (सहायक कमांडेंट) ने तुरंत एक स्पेशल टीम गठित कर अंतर्राष्ट्रीय सीमा और जीरो लाइन के बीच तैनात कर निगरानी शुरू की। रात लगभग 1:00 बजे जवानों ने बांग्लादेश से भारत की सीमा की तरफ आने वाले 4 से 5 संदिग्ध लोगों की हरकत देखी। उनकी हरकत पर नजर रखते हुए मुस्तैद जवानों ने करीब 700 से 800 मीटर पीछा करते हुए उनमें से तीन बांग्लादेशी नागरिकों को धर दबोचा। इनमें एक पुरूष, एक महिला व 6 साल की बच्ची शामिल है। वहीं अन्य घुसपैठिये अंधेरे और केला बागान का फायदा उठाकर वापस बांग्लादेश की ओर भाग गये।

पूछताछ में पकड़े गए तीनों लोगों ने बांग्लादेश का रहने वाला बताया। इनमें एक ने अपना नाम दिपांकर सिकदर, गांव- बामनाइल, थाना - नारीकेल बधिया, जिला- जिनाईदा और दूसरे ने अपना नाम चंदना दत्ता, पति- विप्लव दत्ता, गांव– कालीगंज, थाना- कालीगंज, जिला – जिनाईदा बताया। वहीं महिला के साथ पकड़ी गई उसकी 6 साल की लड़की शामिल है।दिपांकर सिकदर ने बताया कि वह कभी विक्रमपुर में तो कभी बैंगलोर में शेटरिग तथा पेंटिंग का काम करता हैं।

बॉर्डर पार कराने के लिए दलालों ने प्रत्येक से लिए थे 3000 रुपये

पूछताछ में उन्होंने एक बांग्लादेशी दलाल और 2 भारतीय दलालो के नाम भी बताए है जो उन लोगों को बॉडर पार कराने मे मदद कर रहे थे। दलालों के नाम आकाश (बांग्लादेशी), कादर खान (45), निवासी – उमरपुर, पु०स्टेशन – हंसखली, जिला- नदिया, पश्चिम बंगाल तथा मूसा दफादार (43), गांव- उमरपुर, पु०स्टे शन – हंसखली, जिला- नदिया है। पूछताछ में पता चला कि प्रत्येक बांग्लादेशी नागरिकों ने उपरोक्त दलालो को बॉर्डर पार कराने के लिए 3,000 रुपये दिए थे।तलाशी के दैारान बांग्लादेशियों के पास से कुछ निजी सामान, बांग्लादेशी टका और भारतीय रुपया भी बरामद हुआ है। बीएसएफ ने आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए तीनों बांग्लादेशी नागरिकों और जब्त सामानों को पुलिस स्टेशन हंसखली को सौंप दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जिम्मेवारी के इलाके में शून्‍य तस्कारी के सिद्घान्त पर सभी कार्मिक दृढ संकल्पित हैं, जिसके तहत 8वीं बटालियन, बीएसएफ के जिम्मेवारी के इलाके से चालू वर्ष 2020 के दौरान अब तक 9 भारतीय तथा 9 बांग्लादेशी नागरिको को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई हैं, जब ये सभी अवैध रूप से अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पार करने की कोशिश कर रहे थे। इसी प्रकार की कार्यवाही भविष्य मे भी जारी रहेगी जिससे की सीमावर्ती क्षेत्र से बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ पर अंकुश लगाया जा सके।

chat bot
आपका साथी