West Bengal: बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फेंसिडिल के साथ एक बांग्लादेशी तस्कर को किया गिरफ्तार

बीएसएफ जवानों ने मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अभियान चलाकर प्रतिबंधित फेंसिडिल कफ सिरप के साथ एक बांग्लादेशी तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से 147 बोतल फेंसिडिल के साथ तीन पैकेट सेवइयां बरामद हुई।

By Priti JhaEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 08:42 AM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 08:42 AM (IST)
West Bengal: बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फेंसिडिल के साथ एक बांग्लादेशी तस्कर को किया गिरफ्तार
बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बांग्लादेशी तस्कर को किया गिरफ्तार

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अभियान चलाकर प्रतिबंधित फेंसिडिल कफ सिरप के साथ एक बांग्लादेशी तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से 147 बोतल फेंसिडिल के साथ तीन पैकेट सेवइयां (प्रत्येक पैकेट 500 ग्राम) बरामद हुई। फेंसिडिल की मुर्शिदाबाद के बार्डर इलाके से बांग्लादेश में तस्करी की जा रही थी।

बीएसएफ की ओर से जारी बयान में बताया गया कि बल की इंटेलिजेंस ब्रांच की विश्वस्त सूचना पर कार्य करते हुए सीमा चौकी अशारीदाह, 35वीं वाहिनी के जावाऩो ने घात लगाकर अंतरराष्ट्रीय सीमा को फेंसिडिल और सेवइयां के साथ लांघने की कोशिश कर रहे तस्कर को धर दबोचा। पकड़े हुए तस्कर ने अपना नाम मोहम्मद रहीम (25), ग्राम- आमतला, पोस्ट- साहिब नगर, थाना -गोदाग़री, जिला - राजशाही, बांग्लादेश का निवासी बताया। पूछताछ में उसने बताया कि यह फेंसिडिल और सेवइयां नौशाद शेख, ग्राम + पोस्ट - जसितला, पुलिस स्टेशन- लालगोला, मुर्शिदाबाद का है और इसे सीमा पार करा कर बांग्लादेश के राजशाही जिले के रहने वाले तस्कर सुभान अली को देना था।

परंतु बीएसएफ के सतर्क जवानों ने उसके मंसूबे को नाकाम करते हुए सीमा पार होने से पहले ही उसे पकड़ लिया।पकड़े गए तस्कर को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन लालगोला को सौंप दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी