Bengal BJP MLA Debendra Nath Ray: रस्सी से लटका मिला भाजपा विधायक का शव, पार्टी ने कहा- हत्या

Bengal BJP MLA Debendra Nath Ray रात में कुछ बाइक सवार उन्हें घर से बुलाकर ले गए थे सुबह घर से एक किलोमीटर दूर एक दुकान के बरामदे में झूलता मिला शव ।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 10:06 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 08:26 PM (IST)
Bengal BJP MLA Debendra Nath Ray: रस्सी से लटका मिला भाजपा विधायक का शव, पार्टी ने कहा- हत्या
Bengal BJP MLA Debendra Nath Ray: रस्सी से लटका मिला भाजपा विधायक का शव, पार्टी ने कहा- हत्या

कोलकाता, राज्य ब्यूरो।  उत्तर बंगाल के हेमताबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक देवेंद्र नाथ राय (59) का लटकता शव सोमवार सुबह घर से कुछ दूरी पर रस्सी से लटकता बरामद किया गया। विधायक के स्वजनों तथा पार्टी ने हत्या की आशंका जताई है।  हालांकि पुलिस प्रथम दृष्टया में इसे खुदकुशी मान रही है। उत्तर दिनाजपुर के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने कहा है कि विधायक के पॉकेट से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने  कुछ लोगों को खुदकुशी के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। इधर इस घटना को लेकर भाजपा ने सीबीआई जांच की मांग की है तथा कल 12 घंटे का उत्तर बंगाल बंद बुलाया है। वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार ने इस घटना के सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं । बता दें कि देवेंद्र नाथ राय पिछले साल ही माकपा से भाजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी की सदस्यता ली थी। 

घर से कुछ दूरी पर रस्सी से लटकता शव मिला

विधायक के स्वजनों तथा स्थानीय लोगों के मुताबिक कल रात एक बजे कुछ बाइक सवार उन्हें घर से बुलाकर ले गए थे और सुबह सोमवार सुबह घर से एक किलोमीटर दूर रायगंज प्रखंड के बिंदौल पंचायत अंतर्गत बलिया मोड़ के समीप एक बंद दुकान के बरामदे से रस्सी से झूलता उनका शव बरामद किया गया।

बताया जाता है कि विधायक के एक हाथ में एवं उनके गले में रस्सी का दूसरा सिरा था, जिसको देख कर स्वजनों तथा प्रत्यक्षदर्शियों ने हत्या की आशंका जताई है। मिली जानकारी के अनुसार दिवंगत विधायक एक सेवानिवृत सहकारी बैंक कर्मी थे। परिवार में उनकी पत्नी के अलावा उनकी गोद ली एक बेटी है, जो सातवीं कक्षा में पढ़ती है। उनकी पत्नी आंगनबाड़ी कर्मी है। 

chat bot
आपका साथी