तारापीठ की जगह अब कूचबिहार से शुरू होगी भाजपा की रथ यात्रा

-5 के बदले 14 दिसंबर को तारापीठ से निकलेगी आखिरी चरण की रथ यात्रा -भाजपा ने अब तक दो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 02:58 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 02:58 AM (IST)
तारापीठ की जगह अब कूचबिहार 
से शुरू होगी भाजपा की रथ यात्रा
तारापीठ की जगह अब कूचबिहार से शुरू होगी भाजपा की रथ यात्रा

-5 के बदले 14 दिसंबर को तारापीठ से निकलेगी आखिरी चरण की रथ यात्रा

-भाजपा ने अब तक दो बार बदली रथ यात्रा की तारीख

जागरण संवाददाता, कोलकाता : एक बार फिर पश्चिम बंगाल में भाजपा की रथ यात्रा की तारीख में बदलाव किया गया है। इसे लेकर रथ यात्रा की तय तारीख में अब तक दो बार परिवर्तन किया गया जा चुका है। प्रदेश भाजपा की ओर से बताया गया है कि वीरभूम के तारापाीठ से 5 दिसंबर को रथ यात्रा का शुभारंभ होने वाला था, लेकिन अब इस स्थान से 14 दिसंबर को रथ यात्रा निकलेगी। राज्य में इस यात्रा का शुभारंभ अब 7 दिसंबर को उत्तर बंगाल के कूचबिहार से होगा। दक्षिण बंगाल में गंगासागर एवं वीरभूम से रथ यात्रा निकाली जाएगी। गंगासागर से 9 दिसंबर को रथ यात्रा निकाली जाएगी। वीरभूम के तारापीठ से यह यात्रा 5 दिसंबर को शुरू होने वाली थी, लेकिन इसमें फेरबदल किया गया है। अब यहां से यह यात्रा 5 की जगह 14 दिसंबर को निकाली जाएगी। प्रदेश भाजपा नेताओं के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 5 दिसंबर को समय नहीं दे पाएंगे। वे उस दिन कई राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर व्यस्त रहेंगे। इसलिए पश्चिम बंगाल के वीरभूम से निकलने वाली रथ यात्रा की तारीख परिवर्तित की गई है। शाह ही बंगाल के अलग-अलग स्थानों से रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार तीनों रथ यात्राएं 42 लोकसभा क्षेत्रों से होते हुए 16 जनवरी को कोलकाता में पहुंचेंगी। प्रदेश भाजपा मुख्यालय में शनिवार को हुई बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व प्रदेश के सह प्रभारी अरविंद मेनन ने पार्टी नेताओं को उक्त जानकारी दी। गौर हो कि इसके पहले भी भाजपा की इस प्रस्तावित रथ यात्रा में एक बार परिवर्तन किया गया है। पहले राज्य में 3 दिसंबर को तारापीठ से रथ यात्रा शुरू होने वाली थी। इसके बाद 5 दिसंबर को कूचबिहार और 7 दिसंबर को गंगासागर से रथ यात्रा निकलने वाली थी। बाद में भाजपा ने इसमें परिवर्तन करते हुए रथ यात्रा की तारीख क्रमश: 5, 7 एवं 9 दिसंबर कर दिया। इसके बाद अब तारापीठ से निकलने वाली रथ यात्रा की तारीख में परिवर्तन कर 14 दिसंबर कर दिया गया है। गौर हो कि बंगाल में भाजपा की प्रस्तावित रथ यात्रा को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने दिख रही हैं। भाजपा जहां किसी भी हाल में रथ यात्रा निकालने पर अडिग दिख रही है वहीं तृणमूल इसे विफल बनाने की कोशिश में है। बताया गया है कि अमित शाह की व्यस्तता के कारण वीरभूम की रथ यात्रा की तारीख में परिवर्तन नहीं किया गया है बल्कि वहां के प्रभावशाली तृणमूल नेता अनुव्रत मंडल द्वारा अशांति फैलाने की आशंका के कारण रथ यात्रा की तारीख बदल कर 14 दिसंबर कर दी गई है। वीरभूम जिला भाजपा की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय नेतृत्व ने यह निर्णय लिया है। हालांकि प्रदेश भाजपा महासचिव प्रताप बनर्जी का कहना है कि 5 दिसंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व्यस्त रहेंगे, इसलिए वीरभूम की रथ यात्रा की तारीख परिवर्तित की गई है।

chat bot
आपका साथी