कोरोना से बेकाबू होते हालात पर भाजपा का पलटवार, अमित मालवीय बोले- संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं ममता बनर्जी

कोरोना को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं। इस पर भाजपा ने भी पलटवार किया है। भाजपा आइटी सेल के प्रमुख और बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने कोरोना प्रबंधन पर ममता बनर्जी की गंभीरता पर सवाल उठाते हुए हमला बोला।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 09:17 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 09:17 PM (IST)
कोरोना से बेकाबू होते हालात पर भाजपा का पलटवार, अमित मालवीय बोले- संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं ममता बनर्जी
अमित मालावीय ने कोरोना से निपटने को लेकर ममता की गंभीरता पर उठाए सवाल।

राज्य ब्यूरो, कोलकाताः कोरोना को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं। इस पर भाजपा ने भी पलटवार किया है। भाजपा आइटी सेल के प्रमुख और बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने कोरोना प्रबंधन पर ममता बनर्जी की गंभीरता पर सवाल उठाते हुए हमला बोला। मालवीय ने ट्वीट किया कि बंगाल में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं यह कोरोना प्रबंधन के प्रति ममता बनर्जी की गंभीरता को दर्शाता है, जबकि स्वास्थ्य विभाग भी उन्हीं के पास है। 

कोरोना प्रबंधन के संबंध में केंद्र की बैठकों में ममता के नहीं शामिल होने पर हमला बोलते हुए मालवीय ने कहा कि वह पिछले ने तीन महीनों में पीएम और सीएम के बीच कोरोना प्रबंधन पर आयोजित एक भी बैठक में भाग नहीं लिया है। वह चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। कोरोना वैक्सीन को ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए अमित मालवीय ने कहा कि बंगाल की सरकार राज्य को भेजे गए कोरोना वैक्सीन का कोटा का भी उपयोग करने में विफल रही। कोरोना बेड की संख्या भी राज्य में घटाई गई है।

पहले राज्य भर में 13,588 बेड थे जिसकी संख्या अप्रैल में घटकर 7,776 हो गई। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के उपचार की सुविधाओं को भी घटाया गया। गौरतलब है कि नई वैक्सीन पॉलिसी को लेकर ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा था और चुनावी सभाओं से हमले बोल रही हैं।

कोरोना से निपटने के लिए दिया विशेष निर्देश

इधर, कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने सरकारी अस्पतालों के पदाधिकारियों के साथ बैठक में अगले सप्ताह तक कोविड के लिए 8,000 बेड तैयार करने का निर्देश दिया है। प्राइवेट और नर्सिंग होम को भी 25 फीसद बेड कोविड के लिए रिजर्व रखने के लिए कहा गया है। कोरोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने राज्य को कई जोन में विभाजित किया है और जिला अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि गंभीर मरीजों को छोड़ कर गैर गंभीर मरीजों को कोलकाता स्थानांतरित नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी