दुर्गापूजा के दौरान बंगाल में भाजपा की नई रणनीति, मौजूद रहेंगे चार केंद्रीय मंत्री, सुनेंगे लोगों की समस्याएं व शिकायतें

बंगाल विधानसभा चुनाव में वांछित फल नहीं पाने के बाद भाजपा नई रणनीति के तहत अब सूबे में जनसंपर्क बढ़ाने में जुट गई है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्गापूजा के दिनों में कोलकाता स्थित भाजपा मुख्यालय में कई केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहेंगे

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 06:57 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 10:26 PM (IST)
दुर्गापूजा के दौरान बंगाल में भाजपा की नई रणनीति, मौजूद रहेंगे चार केंद्रीय मंत्री, सुनेंगे लोगों की समस्याएं व शिकायतें
भाजपा नई रणनीति के तहत अब सूबे में जनसंपर्क बढ़ाने में जुट गई है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल विधानसभा चुनाव में वांछित फल नहीं पाने के बाद भाजपा नई रणनीति के तहत अब सूबे में जनसंपर्क बढ़ाने में जुट गई है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुर्गापूजा के दिनों में कोलकाता स्थित भाजपा मुख्यालय में कई केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहेंगे और लोगों से सीधे उनकी समस्याएं व शिकायतें सुनेंगे। इनमें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, कानून मंत्री किरण रिजिजू व स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय शामिल हैं। वे रोजाना दो घंटे भाजपा मुख्यालय में मौजूद रहेंगे और लोगों से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर यह पहल की गई है।

सियासी विश्लेषकों का कहना है कि पिछले बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा बंगाल के लोगों से खुद को कनेक्ट नहीं कर पाई इसलिए उसे वांछित फल नहीं मिल पाया। अब वह जनसंपर्क पर खास जोर दे रही है ताकि बंगाल में अपने संगठन का विस्तार कर सके। गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस भाजपा को 'बाहरी पार्टी' करार देती आई है। तृणमूल ने चुनाव प्रचार में इसपर खास जोर दिया था, जिसका उसे फल भी मिला। तृणमूल ने कहा था कि भाजपा को बंगाल की कला-संस्कृति की कोई समझ नहीं है।

भाजपा नेतृत्व चाहता है कि उसके नेता-कार्यकर्ता लोगों से ज्यादा से ज्यादा मिले और उनमें सीधा संपर्क तैयार हो। इसका आने वाले चुनाव में उसे बंगाल में सुफल मिल सकता है, साथ ही उसपर लगा 'बाहरी पार्टी' का टैग भी हट जाएगा।

chat bot
आपका साथी