बिमान बनर्जी ने राज्यपाल व केंद्रीय जांच एजेंसियों पर विधानसभा के अधिकार क्षेत्र में दखल देने का लगाया आरोप

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में विधानसभा अध्यक्षों के सम्मेलन में अपने वक्तव्य में बिमान बनर्जी ने कहा-जांच एजेंसियां विधानसभा अध्यक्ष को सूचित किए बिना काम कर रही हैं। केंद्रीय संस्था को किसी सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले संसद से अनुमति लेने की आवश्यकता होती है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 09:30 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 10:41 PM (IST)
बिमान बनर्जी ने राज्यपाल व केंद्रीय जांच एजेंसियों पर विधानसभा के अधिकार क्षेत्र में दखल देने का लगाया आरोप
राज्यपाल ने कहा, संविधान के नियमों का पालन करें विधानसभा अध्यक्ष।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ व केंद्रीय जांच एजेंसियों पर विधानसभा के अधिकार क्षेत्र में दखल देने का आरोप लगाया है। बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में विधानसभा अध्यक्षों के सम्मेलन में अपने वक्तव्य में बिमान बनर्जी ने कहा-'जांच एजेंसियां विधानसभा अध्यक्ष को सूचित किए बिना काम कर रही हैं।

केंद्रीय संस्था को किसी सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले संसद से अनुमति लेने की आवश्यकता होती है। विधायकों के मामले में ऐसा नहीं हो रहा है। अगर कोई समस्या है तो उसे विधानसभा में हल किया जा सकता है लेकिन केंद्रीय जांच एजेंसियां मुझे बताए बिना अदालत जा रही हैं। अदालतें भी उन आरोपों को मान ले रही हैं।'

विधानसभा अध्यक्ष ने आगे कहा-'राज्यपाल भी विभिन्न तरीकों से विधानसभा के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप कर रहे हैं। कुछ विधायक मुझसे शिकायतें न करके सीधे राज्यपाल के पास जा रहे हैं और राज्यपाल उसे लेकर विधानसभा को निर्देश दे रहे हैं।'

गौरतलब है कि बिमान बनर्जी ने जून में लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर राज्यपाल के अत्यधिक हस्तक्षेप की शिकायत की थी, जिसपर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए राज्यपाल ने कहा था कि इससे दुर्भाग्यपूर्ण और अवास्तविक कुछ और नहीं हो सकता।

दूसरी तरफ राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष से संविधान के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है। राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि विधानसभा भवन में ऐसी कई अनियमितताएं हुई हैं, जिससे राज्य के प्रथम नागरिक की गरिमा को ठेस पहुंची है।'

chat bot
आपका साथी