बांग्ला फिल्मों के मशहूर चरित्र अभिनेता चिन्मय राय का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

पश्चिम बंगाल के मशहूर अभिनेता चिन्मय राय का निधन रविवार रात 79 साल की उम्र में हो गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर दुख जताया है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 01:55 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 01:55 PM (IST)
बांग्ला फिल्मों के मशहूर चरित्र अभिनेता चिन्मय राय का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
बांग्ला फिल्मों के मशहूर चरित्र अभिनेता चिन्मय राय का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

कोलकाता, जागरण संवाददाता। पश्चिम बंगाल के मशहूर अभिनेता चिन्मय राय का निधन रविवार रात 79 साल की उम्र में हो गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने इस बारे में ट्वीट किया। ममता ने लिखा कि प्रख्यात अभिनेता चिन्मय रॉय के निधन की खबर सुनकर काफी दुख पहुंचा है।

उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। परिजनों ने बताया है कि रविवार रात 10:30 बजे के करीब साल्टलेक में स्थित उनके आवास पर उनका निधन हुआ है।

उनकी पत्नी जूई बनर्जी भी अभिनेत्री हैं और उनका एक बेटा और बेटी है। 1940 में कुमिला जिले (बांग्लादेश) में जन्मे, रॉय ने 60 के दशक में बंगाली फिल्मों में अपना करियर शुरू किया था। सौमित्र चटर्जी और रबी घोष जैसे बड़े नामों के साथ उन्हें ''बसंत बिलाप'' या ''धौनी में'' जैसी क्लासिक कॉमेडी में भी समान रूप से देखा गया। चिन्मय राय को सत्यजीत रे ने बच्चों की फिल्म ''गोपी गाइन बाघा बाइन'' में एक छोटी भूमिका में लिया था। उन्होंने फिल्म ''चारमूर्ति'' में तेनदा के किरदार को अमर कर दिया, जो 1980 के दशक में एक बड़ी हिट बन गई।

chat bot
आपका साथी