Bengal Chunav 2021: कांग्रेस ने शमशेरगंज सीट से अपने दिवंगत उम्मीदवार की जगह उनकी पत्नी को प्रत्याशी बनाया

बंगाल की शमशेरगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस ने रुकइया खातून को प्रत्याशी घोषित किया है। बता दें कि रुकइया खातून के पति रियाजुल हक पहले इस सीट से उम्‍मीदवार थे लेकिन रियाजुल हक का पिछले सप्ताह कोविड-19 के चलते देहांत हो गया था ।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 09:34 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 09:34 AM (IST)
Bengal Chunav 2021: कांग्रेस ने शमशेरगंज सीट से अपने दिवंगत उम्मीदवार की जगह उनकी पत्नी को प्रत्याशी बनाया
कांग्रेस ने शमशेरगंज विधानसभा सीट से रुकइया खातून को प्रत्याशी घोषित किया है

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। कांग्रेस ने बंगाल की शमशेरगंज विधानसभा सीट से अपने उम्मीवदार रियाजुल हक का पिछले सप्ताह कोविड-19 के चलते देहांत होने के बाद उनकी पत्नी रुकइया खातून को प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी ने एक बयान में कहा, ''कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिवंगत रियाजुल हक की पत्नी रुकइया खातून को बंगाल की शमशेरगंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाने को मंजूरी दे दी है।''

  निर्वाचन आयोग ने मुर्शिदाबाद जिले की शमशेरगंज और जंगीपुर सीट से उम्मीदवारों के देहांत के बाद इन सीटों पर चुनाव स्थगित कर दिए थे।शमशेरगंज से कांग्रेस उम्मीदवार का 15 अप्रैल को जबकि जंगीपुर से रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप नंदी का शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के चलते निधन हो गया था। निर्वाचन आयोग ने इन दोनों सीटों पर 13 मई को मतदान की तिथि घोषित की है।

chat bot
आपका साथी