Bengal Weather Forecast : बंगाल की दहलीज पर ठंड, तेजी से उतर रहा पारा, संक्रमण का बढ़ सकता है खतरा

Bengal Weather Forecast राज्य के विभिन्न जिलों में तापमान दिन-ब-दिन कम होता जा रहा है। अगले दो दिनों में तापमान के और नीचे आने का अनुमान है। अगर बंगाल में ठंड ज्यादा पड़ेगी तो कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका भी उतनी ही तेजी से बढ़ जाएगी।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 06:46 PM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 06:46 PM (IST)
Bengal Weather Forecast : बंगाल की दहलीज पर ठंड, तेजी से उतर रहा पारा, संक्रमण का बढ़ सकता है खतरा
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल में इस साल न केवल कड़ाके की ठंड पड़ेगी बल्कि ज्यादा समय तक भी रहेगी।

 राज्य ब्यूरो, कोलकाता : ठंड बंगाल की दहलीज पर खड़ी है। राज्य के विभिन्न जिलों में तापमान दिन-ब-दिन कम होता जा रहा है। अगले दो दिनों में तापमान के और नीचे आने का अनुमान है। मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि बंगाल में इस साल न केवल कड़ाके की ठंड पड़ेगी बल्कि ज्यादा समय तक भी रहेगी। 

इस बार कड़ाके की ठंड का गवाह बनने वाला बंगाल

पिछले 24 घंटों के दौरान कोलकाता में न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। नवंबर के पहले सप्ताह ही तापमान का 20 डिग्री से नीचे आना इस बात की तरफ साफ इशारा है कि बंगाल इस बार कड़ाके की ठंड का गवाह बनने वाला है। 

राज्य में पिछले साल भी ठंड ने लंबी पारी खेली थी

गौरतलब है कि राज्य में पिछले साल भी ठंड ने लंबी पारी खेली थी। इस बीच विशेषज्ञों के एक वर्ग ने आशंका जाहिर की है कि अगर बंगाल में ठंड ज्यादा पड़ेगी तो कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका भी उतनी ही तेजी से बढ़ जाएगी।

chat bot
आपका साथी