टीएमसी में शामिल होने वाले दो भाजपा विधायकों की सदस्यता रद करने के लिए सुवेंदु ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर हाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने वाले दो विधायकों विश्वजीत दास एवं तन्मय घोष की सदस्यता रद करने की मांग को लेकर बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 05:19 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 05:19 PM (IST)
टीएमसी में शामिल होने वाले दो भाजपा विधायकों की सदस्यता रद करने के लिए सुवेंदु ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र
बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर हाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने वाले दो विधायकों विश्वजीत दास एवं तन्मय घोष की सदस्यता रद करने की मांग को लेकर बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा। सुवेंदु ने अपने पत्र में विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी से दल विरोधी कानून के तहत दोनों विधायकों की सदस्यता तत्काल खारिज करने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया।

बता दें कि बांकुड़ा जिले के विष्णुपुर से विधायक तन्मय घोष 30 अगस्त को जबकि उत्तर 24 परगना के बागदा से विधायक विश्वजीत दास 31 अगस्त को तृणमूल में शामिल हो गए थे। दोनों विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे। इस साल राज्य में मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में जीत के बाद उन्होंने तृणमूल में घर वापसी कर ली। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के बाद बंगाल में भाजपा के अब तक चार विधायक तृणमूल में शामिल हो चुके हैं।

सबसे पहले वरिष्ठ नेता मुकुल राय जून में ही तृणमूल में शामिल हो गए थे। उनकी सदस्यता खारिज करने का पत्र भाजपा पहले ही विधानसभा अध्यक्ष को दे चुकी है। इस पर अब तक विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष तीन बार सुनवाई भी हो चुकी है। वहीं, मुकुल की सदस्यता खारिज करने को लेकर भाजपा हाई कोर्ट में भी मामला कर चुकी है।

chat bot
आपका साथी