छह महीने बाद घोषित हुए बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस बोर्ड के नतीजे, रायगंज के सौरदीप प्रथम, दुर्गापुर के शुुभम द्वितीय

रायगंज के सौरदीप दास ने प्रथम स्थान हासिल किया है जबकि दुर्गापुर के शुभम घोष दूसरे स्थान पर रहे हैं। वहीं कोलकाता की श्रीमंती दे ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 05:27 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 09:36 PM (IST)
छह महीने बाद घोषित हुए बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस बोर्ड के नतीजे, रायगंज के सौरदीप प्रथम, दुर्गापुर के शुुभम द्वितीय
छह महीने बाद घोषित हुए बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस बोर्ड के नतीजे, रायगंज के सौरदीप प्रथम, दुर्गापुर के शुुभम द्वितीय

कोलकाता, जागरण संवाददाता। छह महीने के लंबे अंतराल के बाद आखिरकार शुक्रवार को बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस बोर्ड के इंजीनियरिंग के नतीजे घोषित हो गए।  इस बार परीक्षा में करीब 99 फीसद परीक्षार्थी सफल हुए हैं। रायगंज के सौरदीप दास ने प्रथम स्थान हासिल किया है जबकि दुर्गापुर के शुभम घोष दूसरे स्थान पर रहे हैं।वहीं कोलकाता की श्रीमंती दे ने तीसरा स्थान हासिल किया है। इस साल काउंसिलिंग ऑनलाइन होगी और छात्र- छात्राओं को वर्चुअली रिपोर्टिंग करनी होगी। सौरदीप रामकृष्ण मिशन देवघर और शुभम दुर्गापुर के डीएवी मॉडल स्कूल के छात्र हैं। वहीं

श्रीमंती कोलकाता के ढाकुरिया इलाके की रहने वाली है और डीपीएस रुबी पार्क की छात्रा है। श्रीमंती ने कहा-'यह मेरे लिए अप्रत्याशित है।मेरा ध्यान केमिस्ट्री ओलंपियाड पर था इसलिए मैंने इसके लिए उस तरह से तैयारी नहीं की थी। हावड़ा के संतरागाछी के रहने वाले उत्सव बोस ने चौथा स्थान हासिल किया है। गौरतलब है कि इस बार इंजीनियरिंग की परीक्षा गत दो फरवरी को हुई थी और उच्च माध्यमिक की लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद नतीजे घोषित करने की बात थी लेकिन लॉकडाउन शुरू हो जाने के कारण यह संभव नहीं हो पाया।इस साल 80,800 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठे थे।

chat bot
आपका साथी