13 को बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे बंगाल के राज्यपाल

बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद जारी हिंसा को लेकर राज्य सरकार और राजभवन के बीच तनातनी। सरकार द्वारा इन्कार करने पर बीएसएफ का सहारा। राज्यपाल जगदीप धनखड़ 13 मई को हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 08:38 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:38 PM (IST)
13 को बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे बंगाल के राज्यपाल
विस चुनाव के दो मई को नतीजों के ऐलान के बाद से ही हिंसक संघर्ष की खबरें आ रही है।

 राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद जारी हिंसा को लेकर राज्य सरकार और राजभवन के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। इस बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को घोषणा की कि वह 13 मई को बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।

राज्यपाल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि वे कूचबिहार के शीतलकूची सहित अन्य हिंसा प्रभावित स्थानों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही राज्यपाल ने ममता बनर्जी सरकार के मंत्रियों को शपथ दिलाने के तुरंत बाद चुनाव बाद हिंसा से उपजी स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा था कि वह प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।

राज्यपाल ने यह भी आरोप लगाया था कि बार-बार मांग करने के बावजूद उन्हें राज्य के प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए राज्य सरकार हेलीकॉप्टर नहीं दे रही है। अनौपचारिक रूप से कभी हेलीकॉप्टर ना होने तो कभी पायलट ना होने की बात राज्य सरकार द्वारा कही जा रही है। इसके बाद अब राज्यपाल ने बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से प्रभावित इलाकों का दौरा करने का फैसला किया है।

इधर, राज्यपाल के इस कदम के बाद राज्य सरकार के साथ उनकी तनातनी और बढ़ सकती है। उल्लेखनीय है कि चुनाव बाद हिंसा को लेकर राज्यपाल लगातार मुखर हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि लोगों को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की कीमत अपनी जान से चुकानी पड़ रही है। राज्य में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

बताते चलें कि बंगाल में विधानसभा चुनाव के दो मई को नतीजों के ऐलान के बाद से ही कई हिस्सों से हिंसक संघर्ष की खबरें आ रही है। खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हाल में स्वीकार किया था कि चुनाव बाद हिंसा में कम से कम 16 लोगों की मौत हुई है। भाजपा का आरोप है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके कार्यकर्ताओं पर हमले किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी