शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 20 को प्राइवेट यूनिवर्सिटी के चांसलर व वाइस चांसलर के साथ बैठक करेंगे राज्यपाल

बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ सूबे में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आगामी 20 दिसंबर को विभिन्न प्राइवेट यूनिवर्सिटी के चांसलर व वाइस चांसलर के साथ राजभवन में बैठक करेंगे। राज्यपाल ने बुधवार को खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 09:18 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 09:18 PM (IST)
शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 20 को प्राइवेट यूनिवर्सिटी के चांसलर व वाइस चांसलर के साथ बैठक करेंगे राज्यपाल
राज्यपाल ने खुद ट्वीट कर दी इस बात की जानकारी।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ सूबे में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आगामी 20 दिसंबर को विभिन्न प्राइवेट यूनिवर्सिटी के चांसलर व वाइस चांसलर के साथ राजभवन में बैठक करेंगे। राज्यपाल ने बुधवार को खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। राज्यपाल जिनसे मुलाकात करेंगे, उनमें एडामस यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रोफेसर अमित राय व वाइस चांसलर प्रोफेसर डा़ दीपेंद्र कुमार झा, एमिटी यूनिवर्सिटी के चांसलर डा अतुल चौहान व वाइस चांसलर प्रोफेसर संजय कुमार, ब्रेनवेयर यूनिवर्सिटी के चांसलर फाल्गुनी मुखोपाध्याय व वाइस चांसलर प्रो. (डा.) शंकर गंगोपाध्याय, जेआइएस यूनिवर्सिटी के चांसलर सरदार तरणजीत सिंह व वाइस चांसलर प्रोफेसर इंद्रनील सेनगुप्ता, नेवटिया यूनिवर्सिटी के चांसलर हर्षवर्द्धन नेवटिया व वाइस चांसलर प्रो. (डा.) विश्वजीत घोष, सीकाम स्किल्स यूनिवर्सिटी की चांसलर सुमिता चक्रवर्ती व वाइस चांसलर प्रो. (डा.) लक्ष्मी नारायण मंडल, सिस्टर निवेदिता यूनिवर्सिटी के चांसलर सत्यम राय चौधरी व वाइस चांसलर प्रो. (डा.) ध्रुवज्योति चट्टोपाध्याय, सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी के चांसलर रेव फादर राफेल जे. हाइड और वाइस चांसलर रेव. फादर डा. जान फेलिक्स राज, स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ अजय तिवारी व वाइस चांसलर प्रो.(डा़) सुब्रत कुमार दे, टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो. (डा.) गौतम राय चौधरी व वाइस चांसलर प्रो. (डॉ) गौतम सेनगुप्ता और यूनिवर्सिटी आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के चांसलर प्रो.( डा.) सत्यजीत माइती और वाइस चांसलर प्रो. डा. सजल दासगुप्ता शामिल हैं।

हाई कोर्ट ने अल चिकी भाषा शिक्षकों की नियुक्ति से जुड़ी याचिका का किया निपटारा 

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के अध्यक्ष एवं सचिव की तरफ से दिए गए जवाब पर बुधवार को संतोष जताया और उस याचिका का निपटारा कर दिया जिसमें अल चिकी भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सवाल उठाए गए थे। न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय की एकल पीठ को अध्यक्ष एवं सचिव ने शिक्षकों की नियुक्ति से जुड़ा पूरा ब्योरा मुहैया कराया। याचिकाकर्ताओं ने नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। इस जवाब से संतुष्ट न्यायाधीश गंगोपाध्याय ने याचिका का निपटारा कर दिया। सुनवाई के दौरान एसएससी का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील ने जज से बहस शुरू कर दी जिसके बाद न्यायाधीश ने उन्हें अदालत कक्ष से चले जाने के लिए कहा। न्यायाधीश ने वकील के अदालत कक्ष से बाहर जाने से इन्कार करने पर शेरिफ को बुलाया गया लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही वकील बाहर चले गए।

chat bot
आपका साथी