बंगाल के राज्यपाल ने अंतिम समय में टाला कोलकाता लौटने का कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मोदी से भी कर सकते हैं मुलाकात

इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले थे राज्यपाल उन्होंने राष्ट्रपति व केंद्रीय गृहमंत्री को बंगाल में कानून व्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर रिपोर्ट सौंपी है और हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।

By Priti JhaEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:40 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:01 PM (IST)
बंगाल के राज्यपाल ने अंतिम समय में टाला कोलकाता लौटने का कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मोदी से भी कर सकते हैं मुलाकात
बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने दिल्ली से कोलकाता लौटने का कार्यक्रम शुक्रवार को अंतिम समय में टाल दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फिर मुलाकात करेंगे। राज्यपाल का शुक्रवार दोपहर दिल्ली से कोलकाता लौटने का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था लेकिन अब वे शनिवार को कोलकाता लौटेंगे।

राज्यपाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं। राज्यपाल ने इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। सूत्रों की मानें तो उन्होंने राष्ट्रपति व केंद्रीय गृहमंत्री को बंगाल में कानून व्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर रिपोर्ट सौंपी है और हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। धनखड़ ने गुरुवार को राजधानी में बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी से भी मुलाकात की थी। इससे पहले राज्यपाल बुधवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा से भी मिले थे। तृणमूल कांग्रेस राज्यपाल के दिल्ली दौरे पर सवाल उठा चुकी है।

दूसरी तरफ बंगाल भाजपा ने कहा है कि दिल्ली जाकर राष्ट्रपति व केंद्रीय गृहमंत्री को बंगाल के हालत पर रिपोर्ट देना राज्यपाल की जिम्मेदारी है। ऐसा करके उन्होंने कोई अन्याय नहीं किया है। दरअसल राज्यपाल तृणमूल के गले की हड्डी बन गए हैं। गौरतलब है कि राज्यपाल के दिल्ली दौरे से 24 घंटे पहले ही बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी भाजपा के 50 विधायकों के प्रतिनिधिदल के साथ राजभवन आकर राज्यपाल से मिले थे और उन्हें बंगाल में चुनाव बाद हो रही हिंसा पर रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद राज्यपाल ने संवाददाता सम्मेलन कर कहा था कि बंगाल में लोकतंत्र आखिरी सांसें गिन रहा है। दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री को कड़ी चिट्ठी भी लिखी थी और चुनाव बाद हिंसा पर उनकी खामोशी पर सवाल उठाया था।

chat bot
आपका साथी