बंगाल सरकार ने दो महीने में किसानों से 4000 करोड़ रुपये का धान खरीदा

पश्चिम बंगाल सरकार ने वर्ष 2018-19 के अंतिम तिमाही के दो महीने यानी जनवरी और फरवरी के मध्य तक राज्यभर के किसानों से 4000 करोड़ रुपये का धान खरीद चुकी है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 02:43 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 02:43 PM (IST)
बंगाल सरकार ने दो महीने में किसानों से 4000 करोड़ रुपये का धान खरीदा
बंगाल सरकार ने दो महीने में किसानों से 4000 करोड़ रुपये का धान खरीदा

जागरण संवाददाता, कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने वर्ष 2018-19 के अंतिम तिमाही के दो महीने यानी जनवरी और फरवरी के मध्य तक राज्यभर के किसानों से 4000 करोड़ रुपये का धान खरीद चुकी है। शनिवार को राज्य कृषि विभाग की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है।

बताया गया है कि राज्य कृषि विभाग ने कृषक बंधु योजना के साथ लोगों की मदद के लिए एक विशेष सेल की स्थापना की है। इस सेल का संचालन राज्य कृषि विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। योजना पर काम तेजी से किया जा रहा है।

इसकी वजह से किसानों से धान की खरीद में सहूलियत हो रही है। वर्ष 2019 के शुरुआती दो महीने में धान खरीदने की एवज में पंचायत कार्यालयों से किसानों को नियमित रूप से चेक वितरित किए जा रहे हैं। इस वर्ष के अंतिम दो महीनों यानी 2018-19 के लिए 4,000 करोड़ रुपये का धान खरीदा गया है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कृषक साथी योजना के क्रियान्वयन में कोई कमी नहीं रहे।

योजना के दो भाग हैं - एक, किसान के परिवार को उसकी मृत्यु के मामले में एक लाख रुपये का एकमुश्त भुगतान, और दूसरा, प्रति एकड़ जमीन पर आर्थिक मदद का भुगतान। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के लिए एक हेल्पलाइन पहले से ही चालू है| उसका टोल-फ्री नंबर (033) 22635795 है। यह हर दिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक उपलब्ध है। 

chat bot
आपका साथी