राज्यपाल जगदीप धनखड़ से कल मिलेंगे राज्य चुनाव आयुक्त, नगर निकायों के चुनाव की ताजा स्थिति की देंगे जानकारी

Governor Jagdeep Dhankhar राज्य चुनाव आयुक्त सौरव दास राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मंगलवार को मुलाकात कर उन्हें बंगाल में होने वाले नगर निकायों के चुनाव की ताजा स्थिति की जानकारी देंगे। राज्यपाल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 08:59 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 11:02 PM (IST)
राज्यपाल जगदीप धनखड़ से कल मिलेंगे राज्य चुनाव आयुक्त, नगर निकायों के चुनाव की ताजा स्थिति की देंगे जानकारी
राज्यपाल जगदीप धनखड़ से कल मिलेंगे राज्य चुनाव आयुक्त

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : राज्य चुनाव आयुक्त सौरव दास राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मंगलवार को मुलाकात कर उन्हें बंगाल में होने वाले नगर निकायों के चुनाव की ताजा स्थिति की जानकारी देंगे। राज्यपाल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य चुनाव आयुक्त उनसे मंगलवार अपराह्न तीन बजे राजभवन में मुलाकात करेंगे। राज्यपाल ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि राज्य चुनाव आयोग केंद्रीय चुनाव आयोग की तरह ही स्वतंत्र प्राधिकरण है और उसे निष्पक्ष रहने की जरूरत है।

राज्यपाल ने यह भी कहा कि संविधान राज्य चुनाव आयोग को राज्यपाल से ऐसे कर्मियों के लिए अनुरोध करने की अनुमति देता है, जो स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से काम कर सके क्योंकि ऐसे कर्मियों की जरूरत पड़ सकती है। गौरतलब है कि बंगाल में 100 से अधिक नगर निकायों के चुनाव होने हैं।राज्य सरकार पहले कोलकाता व हावड़ा नगर निगम का चुनाव कराना चाहती है।

इसके खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में भाजपा की तरफ से मुकदमा दायर किया गया है। पार्टी का कहना है कि सभी नगर निकायों का चुनाव एक साथ कराया जाना चाहिए। कोलकाता का हावड़ा नगर निगम का चुनाव पहले कराए जाने का कोई तुक नहीं है। राज्य सरकार अपने फायदे के लिए ऐसा चाह रही है।

chat bot
आपका साथी