अगले साल मई तक नगर निकायों का चुनाव पूरा कराना चाहता है बंगाल चुनाव आयोग, हाई कोर्ट में हलफनामा दाखिल

राज्य चुनाव आयोग अगले साल मई तक सभी नगर निकायों का चुनाव पूरा कराना चाहता है। उसकी छह से आठ चरणों में मतदान कराने की योजना है। चुनाव आयोग ने सोमवार को कलकत्ता हाई कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर यह जानकारी दी है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:50 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:50 PM (IST)
अगले साल मई तक नगर निकायों का चुनाव पूरा कराना चाहता है बंगाल चुनाव आयोग, हाई कोर्ट में हलफनामा दाखिल
नगर निकायों का चुनाव पूरा कराना चाहता है बंगाल चुनाव आयोग

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : राज्य चुनाव आयोग अगले साल मई तक सभी नगर निकायों का चुनाव पूरा कराना चाहता है। उसकी छह से आठ चरणों में मतदान कराने की योजना है। चुनाव आयोग ने सोमवार को कलकत्ता हाई कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा था कि कोलकाता नगर निगम का चुनाव 19 नवंबर को कराया जा रहा है।

बंगाल के बाकी 113 नगर निकायों का चुनाव कब कराया जाएगा? चुनाव आयोग ने कहा कि वह अगले साल मई तक बाकी सभी 113 नगर निकायों का चुनाव कराने के लिए तैयार है। इसपर हाई कोर्ट ने सवाल किया था कि पहले अप्रैल तक चुनाव कराने की बात कही जा रही थी तो फिर इसमें एक महीने का विलंब क्यों किया जा रहा है। इसपर चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया कि समस्त परिस्थितियों पर विचार करने और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह योजना तैयार की गई है।

गौरतलब है कि कोलकाता नगर निगम का चुनाव पहले कराने के खिलाफ भाजपा की तरफ से हाई कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया था। भाजपा ने कोलकाता नगर निगम समेत सभी नगर निकायों का चुनाव एक साथ कराने की मांग की थी। हाईकोर्ट की तरफ से कोलकाता नगर निगम के चुनाव को लेकर अब तक निषेधाज्ञा जारी नहीं की गई है इसलिए 19 नवंबर को वहां चुनाव होना तय माना जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समेत सभी राजनीतिक दल इस बाबत अपने उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी