Bengal coronavirus: लगातार तीसरे दिन कोरोना के 17,000 से ज्यादा नए मामले आए, एक दिन में रिकॉर्ड 96 की मौत

बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि जारी है। शुक्रवार को राज्य में एक बार फिर पिछला सभी रिकॉर्ड टूटते हुए लगातार तीसरे दिन 17 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 17411 नए मामले

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 09:20 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 09:20 PM (IST)
Bengal coronavirus: लगातार तीसरे दिन कोरोना के 17,000 से ज्यादा नए मामले आए, एक दिन में रिकॉर्ड 96 की मौत
बंगाल में कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 11,344

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि जारी है। शुक्रवार को राज्य में एक बार फिर पिछला सभी रिकॉर्ड टूटते हुए लगातार तीसरे दिन 17 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 17,411 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,28,366 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के चलते पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 96 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11,344 हो गई है। गौरतलब है कि राज्य में कोरोना के नए मामलों के साथ एक दिन में यह अब तक सर्वाधिक मौतें हैं।बता दें कि राज्य में एक दिन पहले भी रिकॉर्ड 17,403 नए मामले सामने आए थे एवं रिकॉर्ड 89 लोगों की मौत हुई थी।

उससे एक दिन पहले बुधवार को भी रिकॉर्ड 17,207 नए मामले सामने आए थे एवं 77 लोगों की मौत हुई थी। राज्य में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 13,932 लोग संक्रमण से उबरे भी हैं। राज्य में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 7,03,398 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन रोगियों (एक्टिव केस) की संख्या बढ़कर एक लाख 13 हजार से अधिक हो गई है। राज्य में कुल एक लाख 13 हजार 624 एक्टिव केस होने के चलते रिकवरी रेट घटकर 84.91 हो गई है, जो एक दिन पहले 85.02 थी। वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 53,248 नमूनों की जांच की गई है। गौरतलब है कि लगभग 53 हजार जांच में ही 17,000 से ज्यादा नए मामले सामने आने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य में किस रफ्तार से संक्रमण बढ़ रहा है।

बंगाल में 18 से 45 साल के लोगों को एक मई से वैक्सीन लगने पर असमंजस

गौरतलब है कि एक मई, शनिवार से देश के कई राज्यों में 18 से 45 साल के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू होने जा रहा है। हालांकि बंगाल में शनिवार से वैक्सीन अभियान शुरू किए जाने पर अब तक असमंजस की स्थिति है। ‌ क्योंकि टीके की कमी के चलते वर्तमान में 45 से उपर आयु वर्ग के लोगों को लग रहे टीके के अभियान को भी राज्य के ज्यादातर अस्पतालों में बंद कर दिया गया है। इस समय विभिन्न अस्पतालों में दूसरा डोज ही लगाया जा रहा है।

टीके की कमी के चलते पहला डोज बंद कर दिया गया है। वहीं, 18 साल से 45 साल के आयु के लोगों को टीके लगाने के लिए एक मई से अभियान शुरू किए जाने को लेकर अब तक राज्य सरकार की ओर से कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है। ऐसे में साफ है कि बंगाल में एक मई से टीकाकरण अभियान शुरू नहीं होने जा रहा है।

chat bot
आपका साथी