Bengal Coronavirus: अब ममता सरकार ने लांच किया नया कोविड एप, परिवहन कर्मियों का टीकाकरण शुरू

बंगाल में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ममता सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए दी जाने वाली सुविधाएं प्रदान करने को नया कोविड एप लांच किया है। इस एप पर कोरोना मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाने वाली जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:24 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:24 PM (IST)
Bengal Coronavirus: अब ममता सरकार ने लांच किया नया कोविड एप, परिवहन कर्मियों का टीकाकरण शुरू
राज्य सरकार ने रोगियों के लिए शुरू की है इंटीग्रेटेड कोविड मैनेजमेंट सिस्टम।

राज्य ब्यूरो, कोलकाताः बंगाल में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ममता सरकार ने आम नागरिकों को कोरोना से निपटने के लिए दी जाने वाली सुविधाएं प्रदान करने को नया कोविड एप लांच किया है। इस एप पर कोरोना मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाने वाली जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी। पहले यह जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध थी। दूसरी ओर परिवहन विभाग का कार्यभार संभालने के साथ मंत्री फिरहाद हकीम ने परिवहनकर्मियों के लिए टीकाकरण शुरू करा दिया है।

मंगलवार से प्राथमिकता के आधार पर परिवहनकर्मियों को टीका लगाया जा रहा है। बता दें कि बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बंगाल में सोमवार की शाम को 24 घंटे में 19,445 नए मामले सामने आए, जबकि 134 लोगों की जान चली गई। राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय ने बताया कि कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस दिशा में कई कारगर व्यवस्थाएं स्थापित की गई हैं, जिसका फायदा राज्यवासियों को हो रहा है। इसी क्रम मे मोबाइल एप के माध्यम से अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर युक्त आइसीयू की उपलब्धता और उसकी ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है। एप से चिकित्सीय परामर्श के साथ कोविड से संबंधित सभी जानकारी मोबाइल पर उपलब्ध कराई जाएगी। यह इंटीग्रेटेड कोविड मैनेजमेंट सिस्टम शुरू की गई है। एगिए बांग्ला में एप का लिंक दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। दूसरी डोज में उनको प्राथमिकता दी जा रही है।

एप में मिलने वाली जानकारियां

एप में राज्य के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में कोविड सामान्य बेड, ऑक्सीजन युक्त बेड, आइसीयू बेड और वेंटिलेटर बेडों के उपलब्धता की रियल टाइम जानकारी रहेगी। इसके साथ बेडों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी होगी। जो संक्रमित आइसोलेशन में हैं , इसके जरिए कोरोना मेडिकल किट प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ दवाईयों, आहार चार्ट, जिला कंट्रोल रुम से संपर्क, प्लाज्मा दान, होम आइसोलेशन किट से जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी