Bengal coronavirus: बंगाल में कोविड-19 के नए मामले घटकर 5385 पर सिमटे, 95 की मौत

बंगाल में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 16 मई से लागू राज्यव्यापी लॉकडाउन असरदार साबित हुआ है। राज्य में दैनिक संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बंगाल में करीब 50 दिनों के बाद कोविड-19 के नए मामले घटकर 5385 पर सिमटे

By Vijay KumarEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 09:47 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 09:47 PM (IST)
Bengal coronavirus: बंगाल में कोविड-19 के नए मामले घटकर 5385 पर सिमटे, 95 की मौत
बंगाल में कोविड-19 के नए मामले घटकर 5385 पर सिमटे

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 16 मई से लागू राज्यव्यापी लॉकडाउन असरदार साबित हुआ है। राज्य में दैनिक संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बंगाल में करीब 50 दिनों के बाद कोविड-19 के नए मामले घटकर पांच हजार के करीब आ गया है। राज्य में बुधवार को संक्रमण के 5384 नए मामले आए। वहीं, एक महीने से अधिक समय बाद लगातार दूसरे दिन कोरोना से मरने वालों की दैनिक संख्या 100 से कम रही।

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 से 95 मरीजों की मौत हुई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,555 हो गई।राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। इससे एक दिन पहले मंगलवार को संक्रमण के 5427 नए मामले आए थे और 95 मरीजों की मौत हुई थी। गौरतलब है कि राज्य में 21 अप्रैल से हर दिन 10,000 से अधिक मामले आ रहे थे। मई के मध्य में तो दैनिक संक्रमण के मामले 20,000 तक पहुंच गया था। लेकिन संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा कड़ा प्रतिबंध लागू किए जाने के बाद इसका खासा असर दिख रहा है।

बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 10,512 लोगों के संक्रमण मुक्त होने से इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14,11,573 हो गई है। राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की रिकवरी दर 97.83 फीसद हो गई है।

बता दें कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने लॉकडाउन को 15 जून तक बढ़ाने की पहले ही घोषणा कर दी है। लॉकडाउन के चलते राज्य में इस समय उपनगरीय लोकल ट्रेनों का परिचालन से लेकर मेट्रो, जलपथ परिवहन समेत सार्वजनिक परिवहन की सभी वाहनों की आवाजाही बंद है। सिर्फ आपातकालीन सेवाओं के लिए वाहनों की आवाजाही की छूट है।

chat bot
आपका साथी