Bengal coronavirus: बंगाल में बीते 24 घंटे में कोरोना के फिर रिकॉर्ड 17,403 नए मामले सामने आए और रिकॉर्ड 89 की मौत

बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि जारी है। गुरुवार को राज्य में एक बार फिर पिछला सभी रिकॉर्ड टूटते हुए लगातार दूसरे दिन 17 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 810955 हो गई है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 10:45 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 10:45 PM (IST)
Bengal coronavirus: बंगाल में बीते 24 घंटे में कोरोना के फिर रिकॉर्ड 17,403 नए मामले सामने आए और रिकॉर्ड 89 की मौत
53,724 नमूनों की जांच में ही 17,000 से ज्यादा नए मामले आए

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि जारी है। गुरुवार को राज्य में एक बार फिर पिछला सभी रिकॉर्ड टूटते हुए लगातार दूसरे दिन 17 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 17,403 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,10,955 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के चलते पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 89 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11,248 हो गई है।

गौरतलब है कि राज्य में कोरोना के नए मामलों के साथ एक दिन में यह सर्वाधिक मौतें भी हैं।बता दें कि राज्य में एक दिन पहले भी रिकॉर्ड 17,207 नए मामले सामने आए थे एवं रिकॉर्ड 77 लोगों की मौत हुई थी। उससे एक दिन पहले मंगलवार को भी रिकॉर्ड 16,403 नए मामले सामने आए थे एवं 73 लोगों की मौत हुई थी। राज्य में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 12,885 लोग संक्रमण से उबरे भी हैं। राज्य में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 6,89,466 हो गई है।

वहीं, उपचाराधीन रोगियों (एक्टिव केस) की संख्या बढ़कर एक लाख 10 हजार से अधिक हो गई है। राज्य में कुल एक लाख 10 हजार 241 एक्टिव केस होने के चलते रिकवरी रेट घटकर 85.02 हो गई है, जो एक दिन पहले 85.26 थी। वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 53,724 नमूनों की जांच की गई है। गौरतलब है कि लगभग 53 हजार जांच में ही 17,000 से ज्यादा नए मामले सामने आने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य में किस रफ्तार से संक्रमण बढ़ रहा है।

chat bot
आपका साथी