Bengal coronavirus: बंगाल में पहली बार एक दिन में कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 10 हजार के पार, 58 की मौत

बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच कोरोना संक्रमण बेकाबू रफ्तार से बढ़ रही है। पिछले कुछ दिनों से हर दिन रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड टूट रहे हैं। बुधवार को पिछला सभी रिकॉर्ड टूटते हुए राज्य में पहली बार कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 09:00 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 09:00 PM (IST)
Bengal coronavirus: बंगाल में पहली बार एक दिन में कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 10 हजार के पार, 58 की मौत
कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 10 हजार के पार

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच कोरोना संक्रमण बेकाबू रफ्तार से बढ़ रही है। पिछले कुछ दिनों से हर दिन रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड टूट रहे हैं। बुधवार को पिछला सभी रिकॉर्ड टूटते हुए राज्य में पहली बार कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 10,784 नए मामले आए जबकि 58 लोगों की संक्रमण से मौत भी हो गई। राज्य में सामने आए एक दिन में संक्रमण के ये अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। साथ ही इस साल एक दिन में कोरोना से यह सर्वाधिक मौतें भी है।

बता दें कि एक दिन पहले मंगलवार को भी राज्य में कोरोना के रिकॉर्ड 9819 नए मामले आए थे एवं 46 लोगों की मौत हुई थी। इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले 6.88 लाख से अधिक हो गए हैं। वहीं, संक्रमण से अबतक मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,710 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य भर में 5,616 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। राज्य में अब तक 6.14 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

वहीं, उपचाराधीन मामले 63 हजार से अधिक होने के कारण संक्रमण से ठीक होने की दर गिर कर 89.23 फीसद हो गई है। विभाग ने कहा कि वर्तमान में राज्य में 63,496 उपचाराधीन मामले हैं, जो काफी बड़ा आंकड़ा है। इधर, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 50,014 सैंपल टेस्ट किए गए। राज्य में अब तक कोरोना के कुल जांच की संख्या 99 लाख 50 हजार 336 अधिक हो गई है।

कोरोना के कहर के बीच बंगाल सरकार ने रद की स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां

राज्य के सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बाबत निर्देशिका जारी की गई है, जिसमें सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद करने की घोषणा की गई है। इसमें अस्पताल में काम करने वाले सफाई कर्मी से लेकर नर्स, अटेंडेंट, चिकित्सक, लैब असिस्टेंट और अन्य कर्मचारी शामिल हैं। नई निर्देशिका के मुताबिक स्वास्थ्य कर्मियों को रविवार को छुट्टी वाले दिन भी ड्यूटी पर हाजिर होना होगा। बता दें बंगाल में मंगलवार को कोरोना के 9800 से ज्यादा नए मामले सामने आए थे और 46 लोगों की मौत हुई थी। राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में इस समय बेड लगभग फुल हैं। 

chat bot
आपका साथी