Bengal Corona Update: बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 727 नए मामले सामने आए, सात और रोगियों की मौत

उपचाराधीन रोगियों की संख्या 8020 है। शनिवार से 40007 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक कुल 20009277 नमूनों की जांच की जा चुकी है। कोलकाता में सबसे अधिक 213 नए मामले आए। इसके बाद उत्तर 24 परगना जिले में 147 नए मामले आए।

By Priti JhaEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 09:55 AM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 09:55 AM (IST)
Bengal Corona Update: बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 727 नए मामले सामने आए, सात और रोगियों की मौत
बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 727 नए मामले सामने आए, सात और रोगियों की मौत

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 727 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,09,845 हो गई। इसके अलावा पिछले 24 घंटे के दौरान सात रोगियों की मौत के साथ मृतकों की कुल तादाद 19,883 तक पहुंच गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में 775 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 15,82,442 हो गई।

राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 8,020 है। शनिवार से 40,007 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक कुल 2,00,09,277 नमूनों की जांच की जा चुकी है। कोलकाता में सबसे अधिक 213 नए मामले आए। इसके बाद उत्तर 24 परगना जिले में 147 नए मामले आए। हावड़ा से 59, हुगली से 52 और दक्षिण 24 परगना से 63 नए मामले आए।बुलेटिन में कहा गया है कि उत्तर 24 परगना व दक्षिण 24 परगना जिले में दो-दो जबकि कोलकाता, नदिया तथा दार्जिलिंग जिले में एक-एक मरीजों की मौत हुई।इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में रविवार को 1,41,792 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई। कम से कम 6,14,43,875 लोगों को एक खुराक दी जा चुकी है।

इधर, राज्य में दैनिक संक्रमण की बात करें तो पिछले हफ्ते के मुकाबले इसमें कुछ कमी दर्ज की गई है। पिछले हफ्ते यानी 13 नवंबर को बंगाल में 872 नए मामले सामने आए थे जबकि 13 मरीजों की मौत हुई थी। इससे पहले 12 नवंबर को 860 नए मामले आए थे और 14 लोगों की मौत हुई थी।13 नवंबर को कोलकाता में सबसे अधिक 217 नए मामले आए थे। इसके बाद उत्तर 24 परगना जिले में 151 नए मामले आए। हुगली से 79 और दक्षिण 24 परगना से 74 नए मामले आए थे। 

chat bot
आपका साथी