केंद्रीय बल के जवानों पर गोलियां चलाने के आरोप, चुनाव आयोग ने नकारा, बूथ में जय श्रीराम बोलने पर मतदान अधिकारी को हटाया

उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर व पूर्व बद्र्धमान के मंगलकोट में गुरुवार को बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के दौरान केंद्रीय बल के जवानों पर गोलियां चलाने का आरोप लगा है। दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 04:37 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 04:48 PM (IST)
केंद्रीय बल के जवानों पर गोलियां चलाने के आरोप, चुनाव आयोग ने नकारा, बूथ में जय श्रीराम बोलने पर मतदान अधिकारी को हटाया
चुनाव आयोग ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर व पूर्व बद्र्धमान के मंगलकोट में गुरुवार को बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के दौरान केंद्रीय बल के जवानों पर गोलियां चलाने का आरोप लगा है। दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। अशोकनगर के टांगरा, बालिशा इलाके में कुछ लोगों ने केंद्रीय बल के जवानों पर गोलियां चलाने का आरोप लगाया। चुनाव आयोग ने अपनी तफ्तीश में इसे पूरी तरह बेबुनियाद पाया। इसी तरह मंगलकोट में गोलियां चलाए जाने की शिकायत की कोरी निकली। इससे पहले पांचवें चरण के मतदान के दौरान उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा में भी केंद्रीय बल के जवानों पर गोलियां चलाने का आरोप लगा था। उसे भी चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया था।

बूथ में जय श्रीराम बोलने पर मतदान अधिकारी पर गिरी गाज

कोलकाताः मौक पोल के दौरान जय श्रीराम बोलने पर चुनाव आयोग ने एक पोलिंग आफिसर को गुरुवार को हटा दिया। यह घटना पूर्व बर्द्धमान जिले के पूर्वस्थली एक नंबर दोल गोविंदपुर जीएसपी प्राइमरी स्कूल के 35 नंबर बूथ की है। इस बूथ पर गुरुवार को सुबह मतदान शुरू होने से पहले मॉक पोल हो रहा था। उसी दौरान तीसरे मतदान अधिकारी को सिर्फ जय श्रीराम कहने पर हटाना पड़ा। उक्त अधिकारी का नाम सौम्यजीत भट्टाचार्य है।

खबर है कि बूथ पर माॅक पोल के दौरान सौम्यजीत ने जय श्रीराम कहा। इसको लेकर तृणमूल कांग्रेस को पोलिंग एजेंट ने आपत्ति जताईष मामला काफी आगे बढ़ गया और इस घटना की शिकायत चुनाव आयोग को की गई। शिकायत मिलने के बाद आयोग ने उक्त तीसरे मतदान अधिकारी को हटा दिया। इस घटना पर भाजपा की ओर से कहा गया कि जय श्रीराम कोई राजनीतिक नारा नहीं है जिसे लेकर किसी दल को आपत्ति होनी चाहिए।

बीजेपी के अनुसार जय श्रीराम कोई भी कहीं पर भी बोल सकता है। उसको लेकर राजनीति करना ठीक नहीं है। बता दें कि जय श्रीराम के नारे को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि यह विकास का नारा है। वहीं पूर्वस्थली दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल प्रत्याशी और निवर्तमान मंत्री स्वपन देबनाथ ने बूथ का दौरा किया। दौरा करने के बाद स्वपन देबनाथ ने कहा अगर उस अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती, तो वह सभी बूथों पर जाकर जय बांग्ला कहते। तब देखते भाजपा जय बांग्ला को लेकर क्या कहती और क्या कार्रवाई होती?

बैरकपुर में तृणमूल प्रत्याशी राज चक्रवर्ती को बीजेपी समर्थकों ने घेरा

बंगाल में आज छठे चरण के मतदान के दौरान बैरकपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लालकुठी इलाके में तृणमूल के प्रत्याशी राज चक्रवर्ती को लोगों ने घेर कर विरोध प्रदर्शन किया। इलाके में जाते ही उन्हें देख कर लोगों ने गो बैक और जय श्री राम के नारे लगाए। वहीं,भाजपा का आरोप है कि तृणमूल समर्थित बदमाशों ने उनके बूथ कैंप में तोड़फोड़ किया है। हालांकि तृणमूल ने भाजपा के आरोपों को खारिज कर दिया। बैरकपुर के भाजपा प्रत्याशी चंद्रमणि शुक्ला ने आरोप लगाया कि तृणमूल के लोगों ने तोड़फोड़ किया है। थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी