Bengal Chunav: सांसद महुआ मोइत्रा ने सीएम योगी के बयान पर निशाना साधा, कहा-हमें रोमियो पसंद हैं

तृणमूल कांग्रेस(तृकां) की सांसद महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। योगी ने गुरुवार को हुगली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने पर यहां भी यूपी की तरह एंटी रोमियो दस्ता बनाया जाएगा।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 04:52 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 04:52 PM (IST)
Bengal Chunav: सांसद महुआ मोइत्रा ने सीएम योगी के बयान पर निशाना साधा, कहा-हमें रोमियो पसंद हैं
सांसद महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा।

राज्य ब्यूरो,कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस(तृकां) की सांसद महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। योगी ने गुरुवार को हुगली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने पर यहां भी यूपी की तरह एंटी रोमियो दस्ता बनाया जाएगा। उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए मोइत्रा ने कहा कि बंगाल के लोग रोमियो को पसंद करते हैं।

अपने एक ट्वीट में तृकां सांसद ने कहा, अजय बिष्ट उर्फ सीएम योगी का कहना है कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने पर एंटी-रोमियो दस्ता बनाया जाएगा। हम बंगाली दिल से पसंद करने वाले लोग हैं! हमें अपना संगीत, अपनी कविताएं, अपनी मिष्टी और हां रोमियो भी पसंद हैं।

हुगली में रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा था कि यहां की बहनों एवं लड़कियों की सुरक्षा के लिए भाजपा की सरकार कदम उठाएगी। यहां भी उत्तर प्रदेश की तरह एंटी-रोमियो दस्ता बनेगा। हम तृणमूल के सभी रोमियो को सलाखों के पीछे भेजेंगे। महिलाओं के लिए बंगाल सुरक्षित जगह क्यों नहीं है? बंगाल में लड़कियों के लिए शिक्षा एवं परिवहन मुफ्त होगा। स्कूल और कॉलेज के बाहर लड़कियों के पास मंडराने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। बता दें कि यूपी में साल 2017 में सत्ता में आने के बाद योगी सरकार ने एंटी-रोमिया दस्ता बनाया था।

chat bot
आपका साथी