Bengal Chunav: बंगाल के छह जिलों की 45 सीटों पर मतदान आज, बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

शीतलकूची की घटना से सीख लेकर चुनाव आयोग बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान कराने जा रहा है। इस चरण में सूबे के छह जिलों उत्तर 24 परगना नदिया पूर्व बद्र्धमान जलपाईगुड़ी कलिंपोंग एवं दाॢजलिंग की 45 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:34 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:57 PM (IST)
Bengal Chunav: बंगाल के छह जिलों की 45 सीटों पर मतदान आज, बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
सभी बूथों के 200 मीटर तक लागू रहेगी धारा 144

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : शीतलकूची की घटना से सीख लेकर चुनाव आयोग बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान शनिवार को कराने जा रहा है। इस चरण में सूबे के छह जिलों उत्तर 24 परगना, नदिया, पूर्व बद्र्धमान, जलपाईगुड़ी, कलिंपोंग एवं दाॢजलिंग की 45 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे। केंद्रीय बल के कुल 1.07 लाख जवानों की तैनाती की जाएगी।

इसके अलावा राज्य पुलिस के 21,000 कर्मी भी मुस्तैद रहेंगे। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 1071 में से 853 कंपनियां चुनावी ड्यूटी पर रहेंगी। इनमें से 821 कंपनियां मतदान केंद्रों के अंदर रहेंगी। बारासात में 69, बैरकपुर में 61, बशीरहाट में 107, बिधाननगर में 86, दार्जिलिंग में 68, जलापाईगुड़ी में 122, कलिंपोंग में 21, कृष्णनगर में 11, पूर्व बद्र्धमान में 155, राणाघाट में 140 और सिलीगुड़ी में 53 कंपनियां तैनात रहेंगी। सभी बूथों के 200 मीटर तक धारा 144 लागू रहेगी। पांचवें चरण में कुल 319 प्रत्याशी मैदान में हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में तृणमूल ने इस 45 सीटों में से 32 पर कब्जा जमाया था जबकि कांग्रेस-वाममोर्चा गठबंधन ने 10 सीटें जीती थीं। पहाड़ की तीन सीटों पर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की जीत हुई थी। 

इन सीटों के लिए पड़ेंगे वोट 

जिला : जलपाईगुड़ी (सात सीटें)

धूपगुड़ी, मैनागुड़ी, जलपाईगुड़ी, राजगंज, डाबग्राम-फुलबारी, माल एवं नागराकाटा।

---------

जिला : कलिंपोंग (एक सीट) 

कलिंपोंग।

---------

जिला : दार्जिलिंग (पांच सीटें) 

दार्जिलिंग, कर्सियांग, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी, सिलीगुड़ी एवं फांसीदेवा।

---------

जिला : नदिया (आठ सीटें) 

शांतिपुर, राणाघाट उत्तर-पश्चिम, कृष्णगंज, राणाघाट उत्तर-पूर्व, राणाघाट दक्षिण, चकदह, कल्याणी एवं हरिणघाटा।

------------

जिला : उत्तर 24 परगना (16 सीटें) 

पानीहाटी, कमरहट्टी, बरानगर, दमदम, राजारहाट न्यूटाउन, बिधाननगर, राजारहाट-गोपालपुर, मध्यमग्राम, बारासात, देगंगा, हाड़ोआ, मिनाखां, संदेशïखाली, बशीरहाट दक्षिण, बशीरहाट उत्तर और हिंगलगंज।

------------

जिला : पूर्व बद्र्धमान (आठ सीटें) 

खंडघोष, बद्र्धमान दक्षिण, रायना, जमालपुर, मंतेश्वर, कालना, मेमारी और बद्र्धमान उत्तर।

--------------------

पांचवें चरण के चर्चित चेहरे :

तृणमूल कांग्रेस : गौतम देव व ब्रात्य बसु

भाजपा : शमिक भट्टाचार्य

माकपा : अशोक भट्टाचार्य

chat bot
आपका साथी