Bengal Chunav: बंगाल विस चुनाव के छठे चरण में आपराधिक मामले वाले 87 प्रत्याशी व 66 करोड़पति

बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में 292 प्रत्याशी मैदान में हैं। बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण के 306 प्रत्याशियों में से 87 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। 71 के खिलाफ बेहद गंभीर आपराधिक मामले -छठे चरण के प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 94.83 लाख रुपये।

By Priti JhaEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:16 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:16 AM (IST)
Bengal Chunav: बंगाल विस चुनाव के छठे चरण में आपराधिक मामले वाले 87 प्रत्याशी व 66 करोड़पति
बंगाल विस चुनाव के छठे चरण में आपराधिक मामले वाले 87 प्रत्याशी व 66 करोड़पति

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण के 306 प्रत्याशियों में से 87 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 71 के खिलाफ बेहद गंभीर आपराधिक मामले हैं। इनमें माकपा के 14, भाजपा के 25, तृणमूल कांग्रेस के 24 और कांग्रेस के पांच प्रत्याशी शामिल हैं। छठे चरण में 66 करोड़पति प्रत्याशी हैं, जिनमें तृणमूल के 28, भाजपा के 19, कांग्रेस के दो और माकपा के चार प्रत्याशी शामिल हैं। छठे चरण के प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 94.83 लाख रुपये है।

भाजपा की डॉ. अर्चना मजुमदार छठे चरण में सबसे अमीर प्रत्याशी

उत्तर 24 परगना जिले की दमदम उत्तर सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अर्चना मजुमदार छठे चरण में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 28,54,32,895 रुपये हैं। दूसरी तरफ पूर्व ब‌र्द्धमान जिले की गलसी सीट से बसपा प्रत्याशी संदीप सरकार सबसे गरीब प्रत्याशी हैं। उनकी कुल संपत्ति 1,100 रुपये है। नदिया जिले की चापड़ा सीट से तृणमूल प्रत्याशी रूकबानूर रहमान की संपत्ति पिछले पांच वर्षों में सबसे ज्यादा 11.51.72 फीसद बढ़ी है। यह 2016 के 2,73,695 रुपये बढ़कर 34,25,904 रुपये हो गई है। इसी जिले की नवद्वीप सीट से तृणमूल प्रत्याशी पुंडरीकाक्षय साहा की संपत्ति पिछले पांच वर्षों में सबसे ज्यादा 59.66 फीसद घटी है। यह 2016 के 75,423 रुपये से घटकर 30,423 रुपये हो गई है।

पिछले पांच साल में

129 प्रत्याशी महज पांचवीं से बारहवीं पास पांचवें चरण में 129 प्रत्याशियों ने अपनी शैक्षिक योग्यता पांचवीं से बारहवीं के बीच बताई है जबकि 165 प्रत्याशियों ने स्नातक व उससे ज्यादा घोषित की है।

85 प्रत्याशी 25 से 40 वर्ष की उम्र के

85 प्रत्याशी 25 से 40 वर्ष की उम्र के हैं जबकि162 प्रत्याशियों ने अपनी उम्र 41 से 60 के बीच बताई है। वहीं 59 प्रत्याशियों की उम्र 61 से 80 के बीच है। छठे चरण में 27 महिला प्रत्याशी हैं।

सातवें चरण में 292 व आठवें में 290 प्रत्याशी

बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में 292 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें तृणमूल कांग्रेस के 36, बसपा के 25, भाजपा के 36, माकपा के 13, कांग्रेस के 19, फारवर्ड ब्लॉक का एक, आरएसपी के चार, अन्य दलों के 84 व 74 निर्दलीय शामिल हैं। इसी तरह आठवें चरण में कुल 290 प्रत्याशी हैं, जिनमें तृणमूल कांग्रेस के 35, बसपा के 24, भाजपा के 35, माकपा के 10, कांग्रेस के 19, फारवर्ड ब्लॉक के तीन, आरएसपी का एक, अन्य दलों के 70 व 93 निर्दलीय शामिल हैं। 

chat bot
आपका साथी