Bengal Chunav 2021: तीसरे चरण में भी हिंसा के बीच जमकर बरसे वोट, भाजपा समर्थक की मां की पीट-पीटकर हत्या

Bengal Chunav 2021 बंगाल विस चुनाव के तीसरे चरण में भी हिंसा के बीच जमकर मतदान हुआ। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक शाम पांच बजे तक 77.68 फीसद मतदान हुआ। हावड़ा में 77.92 हुगली में 79.29 और दक्षिण 24 परगना जिले में 76.74 फीसद वोट पड़े।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 09:03 AM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 10:09 PM (IST)
Bengal Chunav 2021: तीसरे चरण में भी हिंसा के बीच जमकर बरसे वोट, भाजपा समर्थक की मां की पीट-पीटकर हत्या
भाजपा समर्थक की मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल विस चुनाव के तीसरे चरण में भी हिंसा के बीच जमकर मतदान हुआ। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक शाम पांच बजे तक 77.68 फीसद मतदान हुआ। हावड़ा में 77.92, हुगली में 79.29 और दक्षिण 24 परगना जिले में 76.74 फीसद वोट पड़े। पिछले विस चुनाव के दौरान इन तीन जिलों की 31 सीटों पर कुल 85.32 फीसद व 2011 में 86.20 फीसद मतदान हुआ था। 2011 व 2016 में हावड़ा की इन आठ सीटों पर क्रमश: 84.86 व 83.85, दक्षिण 24 परगना की 16 सीटों पर क्रमश: 85.74 व 86.03 और हुगली की आठ सीटों पर 87.59 व 85.19 फीसद मतदान हुआ था। मौजूदा विधानसभा चुनाव के पहले व दूसरे चरण में क्रमश: 84.63 व 86.11 फीसद वोट पड़े हैं।

एक तरफ जहां मतदान चलता रहा, वहीं दूसरी तरफ हिंसा की घटनाएं भी जारी रहीं। हुगली जिले के गोघाट में एक भाजपा समर्थक की मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतका का नाम माधवी अदक है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और दो लोग हिरासत में लिए गए हैं। आरामबाग से तृणमूल प्रत्याशी सुजाता मंडल को लाठी लेकर दौड़ाया गया। दूसरी तरफ उलबेरिया उत्तर से तृणमूल प्रत्याशी निर्मल मांझी को विरोध-प्रदर्शन के कारण हेलमेट पहनकर इलाके से बाहर निकलना पड़ा।

दूसरी तरफ हावड़ा जिले के बगनान में तृणमूल के कैंप ऑफिस में तोड़फोड़ की खबर है। दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग में भाजपा कार्यकर्ता के घर में घुसकर उसकी पिटाई का मामला सामने आया है। हुगली जिले के जंगीपाड़ा के डीएम हाई स्कूल में बने बूथ में राज्य पुलिस के कíमयों को देखे जाने पर भाजपा प्रत्याशी देवजीत सरकार ने उन्हें बाहर निकाला। उलबेरिया में तृणमूल नेता के घर में ईवीएम व वीवीपैट पाया गया है। बारुईपुर पूर्व के सातगाछी इलाके में मतदाताओं को मारने-पीटने और डराने-धमकाने का आरोप तृणमूल पर लगा है।

chat bot
आपका साथी