पीएम मोदी से अगले सप्ताह दिल्ली में मुलाकात कर सकती हैं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष सीधे तौर पर उठा सकती है बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने का मुद्दा बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विभिन्न मदों में राज्य सरकार के केंद्र पर बकाये फंड की भी कर सकती हैं मांग।

By Priti JhaEdited By: Publish:Tue, 16 Nov 2021 04:10 PM (IST) Updated:Tue, 16 Nov 2021 04:10 PM (IST)
पीएम मोदी से अगले सप्ताह दिल्ली में मुलाकात कर सकती हैं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
पीएम मोदी से अगले सप्ताह दिल्ली में मुलाकात कर सकती हैं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अगले सप्ताह दिल्ली में मुलाकात कर सकती हैं। ममता मोदी के समक्ष सीधे तौर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने का मुद्दा उठा सकती है। इसके साथ ही वह विभिन्न मदों में राज्य सरकार के केंद्र पर बकाये फंड की भी मांग कर सकती हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ममता 22 नवंबर को दिल्ली रवाना होंगी और 25 को वहां से लौटेंगी। ममता इससे पहले जुलाई में दिल्ली गई थीं। उस समय उन्होंने पीएम मोदी के साथ बैठक करने के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी। ममता इस दौरे में सोनिया से मुलाकात करती हैं या नहीं, इसपर सबकी निगाहें होंगी। गौरतलब है कि ममता के पिछले दिल्ली दौरे के बाद तृणमूल ने कांग्रेस से दूरियां बढ़ाई है। बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ममता पर कांग्रेस को तोडक़र भाजपा के साथ मजबूत करने का आरोप लगा चुके हैं।

सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के केंद्र के फैसले का ममता पुरजोर विरोध कर रही है। इस मसले पर ममता पीएम मोदी को पत्र भी लिख चुकी हैं। अब वह उनसे मिलकर अपना विरोध जताना चाहती हैं। दूसरी तरफ नवंबर के अंत में शुरू होने वाले संसद के अगले अधिवेशन में तृणमूल के सांसद इस मसले को जोर-शोर से उठाएंगे। ममता केंद्र पर विभिन्न योजनाओं की बकाया राशि का भुगतान नहीं करने का भी आरोप लगाती आई हैं। इसे लेकर भी वह पीएम मोदी के समक्ष अपनी बात रखेंगी। 

chat bot
आपका साथी