Bengal Assembly Elections 2021: जारी होगा तृणमूल का घोषणापत्र, नौ जातियों को ओबीसी के रूप में सूचीबद्ध करने का किया वादा

Bengal Assembly Elections 2021 मंडल आयोग की ओर से इन नौ जातियों को पिछड़े वर्ग का दर्जा देने की सिफारिश की गई थी पार्टी का कदम उसी सिफारिश के अनुरूप। चुनाव में अनुसूचित जाति एक महत्वपूर्ण वोट बैंक

By Priti JhaEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 09:25 AM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 10:23 AM (IST)
Bengal Assembly Elections 2021: जारी होगा तृणमूल का घोषणापत्र, नौ जातियों को ओबीसी के रूप में सूचीबद्ध करने का किया वादा
आज जारी होगा तृणमूल कांग्रेस का घोषणापत्र

 कोलकाता, राज्य ब्यूरो। West Bengal Assembly Elections 2021: तृणमूल कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में सामाजिक न्याय को विशेष महत्व दिया जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस अपने घोषणापत्र में नौ जातियों को ओबीसी के रूप में सूचीबद्ध करने जा रही है। पार्टी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। मंडल आयोग की ओर से इन नौ जातियों जैसे महिषा, तिली को पिछड़े वर्ग का दर्जा देने की सिफारिश की गई थी। यह कदम उस निर्णय के अनुरूप है।तृणमूल कल घोषणापत्र प्रकाशित करने जा रही है। 

विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जाति एक महत्वपूर्ण वोट बैंक है। उसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने हर बैठक में इनके के विकास के मुद्दे को तैयार किया है। यहां तक कि मंगलवार को तीन सार्वजनिक सभाओं मे तृणमूल सुप्रीमो ने बार-बार इसका उल्लेख किया है।

उल्लेखनीय है कि नंदीग्राम में एक जनसभा के दौरान तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी घायल हो गई थीं। अगले दिन कलकत्ता लौटकर वह घोषणापत्र को जारी करने वाली थीं। लेकिन पैर में चोट लगने के बाद घोषणापत्र जारी करने का कार्यक्रम टाल दिया गया। पार्टी के अन्य कार्यक्रमों में भी देर हो रही है। पार्टी नेत्री के घायल होने के साथ ही यह सवाल उठने लगा था कि आखिर कब तृणमूल का घोषणापत्र जारी होगा। 

chat bot
आपका साथी