Bengal Assembly Election : बंगाल विस चुनाव के चौथे चरण के प्रचार का शोर थमा, पांच जिलों की 44 सीटों के लिए 10 को पड़ेंगे वोट

Bengal Assembly Election -चौथे चरण में कुल 373 प्रत्याशी मैदान में11581022 मतदाता तय करेंगे उनकी सियासी किस्मत। कूचबहिार की नौ अलीपुरद्वार की पांच दक्षिण 24 परगना की 11 हावड़ा की नौ और हुगली की 10 सीटों के लिए मतदान होगा। चौथे चरण में कुल 373 प्रत्याशी मैदान में हैं।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 07:41 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 07:01 AM (IST)
Bengal Assembly Election : बंगाल विस चुनाव के चौथे चरण के प्रचार का शोर थमा, पांच जिलों की 44 सीटों के लिए 10 को पड़ेंगे वोट
बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के प्रचार का शोर गुरुवार शाम 6.30 बजे थम गया।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के प्रचार का शोर गुरुवार शाम 6.30 बजे थम गया। इस चरण में सूबे के पांच जिलों हुगली, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, कूचबिहार और अलीपुरद्वार की 44 सीटों के लिए 10 अप्रैल को वोट पड़ेंगे। कूचबहिार की नौ, अलीपुरद्वार की पांच, दक्षिण 24 परगना की 11, हावड़ा की नौ और हुगली की 10 सीटों के लिए मतदान होगा। चौथे चरण में कुल 373 प्रत्याशी मैदान में हैं। 1,15,81,022 मतदाता उनकी सियासी किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 58,82,514 पुरूष व 56,98,218 महिला मतदाता हैं।

तीसरे लिंग वाले मतदाताओं की संख्या 290 है। चौथे चरण में कुल 15,940 पोलिंग बूथ हैं। प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों ने पूरी ताकत झोंक दी।

इनमें बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम उल्लेखनीय हैं। चौथे चरण के कुल प्रत्याशियों में से 81 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इसी तरह कुल 65 करोड़पति प्रत्याशी हैं। दक्षिण 24 परगना जिले की कसबा सीट से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी जावेद अहमद खान चौथे चरण के सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 32,33,01,926 रुपये है।

chat bot
आपका साथी