बच्चा चोरी के आरोप में महिला की पिटाई, रणक्षेत्र में तब्दील टिकियापाड़ा

-लोगों ने की पत्थरबाजी पुलिस वैन में तोड़फोड़ - पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले मौके

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 08:02 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 08:02 PM (IST)
बच्चा चोरी के आरोप में महिला की 
पिटाई, रणक्षेत्र में तब्दील टिकियापाड़ा
बच्चा चोरी के आरोप में महिला की पिटाई, रणक्षेत्र में तब्दील टिकियापाड़ा

-लोगों ने की पत्थरबाजी, पुलिस वैन में तोड़फोड़

- पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, मौके पर काफी संख्या में रैफ व कंबैट तैनात

जागरण संवाददाता, हावड़ा : बच्चा चोरी करने के आरोपित महिला की पिटाई करने को लेकर टिकियापाड़ा रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। इलाके में फैले तनाव के मद्देनजर इलाके में काफी संख्या में पुलिस, रैफ और कंबैट फोर्स को तैनात किया गया। जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात कुछ लोगों ने बेलेलियस रोड इलाके में एक महिला को संदिग्ध हालत में टहलते देखकर उसे पकड़ लिया। उससे पूछताछ करने पर लोगों को संदेह हुआ। इसके बाद लोग उसकी पिटाई करने लगे। लोगों का आरोप है कि इलाके में शादी समारोह चल रहा था। उसी समय एक महिला पानी मांगने के बहाने मकान परिसर में घुसकर बच्चे को चोरी करने का प्रयास करने लगी। यह देख लोग महिला की पिटाई करने लगे। पिटाई करने की सूचना पाकर मौके पर हावड़ा थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस को देखकर लोग भड़क गये। वे पुलिस को लक्ष्य कर ईट और पत्थर फेंकने लगे। पुलिस के वैन में लोगों ने तोड़फोड़ की। लोगों द्वारा की गई पत्थरबाजी में कुछ पुलिस भी घायल हो गये। स्थिति को बेकाबू होते देख मौके पर काफी संख्या में रैफ और कंबैट फोर्स को उतारना पड़ा। बताया गया है कि बेकाबू हो रहे लोगों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। इसके बाद पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए माइक से प्रचार किया। इलाके में व्याप्त तनाव को देखते हुए बुधवार देर रात से गुरुवार दिन भर इलाके में काफी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया। गौरतलब है कि पिछले चार दिनों से जिले के विभिन्न इलाकों में बच्चा चोर संदेह में किसी ना किसी युवक या महिला की पिटाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी