बारुईपुर में चंदा नहीं देने पर हमला, छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश

- पौष मेले के आयोजन के लिए प्रति परिवार लगाया गया है 1000 रुपये का चंदा - राशि नहीं देने पर पां

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 08:02 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 08:02 AM (IST)
बारुईपुर में चंदा नहीं देने पर हमला, छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश
बारुईपुर में चंदा नहीं देने पर हमला, छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश

- पौष मेले के आयोजन के लिए प्रति परिवार लगाया गया है 1000 रुपये का चंदा

- राशि नहीं देने पर पांच-छह युवकों ने किया था हमला

जागरण संवाददाता, कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईरुर थानांतर्गत नवग्राम इलाके में पौष मेले के लिए चंदा नहीं देने पर एक परिवार के घर पर हमला, तोड़फोड़ और उसकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने आरोपित और उसके साथियों के खिलाफ बारुईपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मुख्य आरोपित का नाम नेपाल सरदार है। हालांकि घटना के बाद से सभी आरोपित फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

नवग्राम इलाके में पौष मेले के आयोजन को लेकर प्रति परिवार 1000 रुपये का चंदा काटा गया था। आरोप है कि सोमवार की रात नेपाल अपने पांच-छह साथियों के साथ एक व्यक्ति के घर पहुंचे। चंदे को लेकर बहस हो गई। कथित रूप से नेपाल और उसके साथी अचानक हमलावर हो गए। घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। घर के सदस्यों द्वारा विरोध करने पर महिलाओं से भी मारपीट की। यही नहीं, दरवाजा तोड़ कर कक्षा सातवीं की छात्रा के दुष्कर्म की कोशिश भी की गई। स्वजनों द्वारा शोर शराब मचाने पर पड़ोसी पहुंच गए और विरोध शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में लोगों को आता देख हमलावर वहां से भाग खड़े हुए। जाते-जाते चंदे की राशि नहीं देने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी। उधर, घटना के बाद से पीड़ित पक्ष अब भी आतंकित है।

chat bot
आपका साथी