बांग्लादेश में हमले के खिलाफ वीएचपी सहित हिंदू संगठनों ने कोलकाता में किया प्रदर्शन, 23 अक्टूबर को 150 देशों में प्रदर्शन का एलान

Bangaladesh Violence हिंदुओं पर हमले के खिलाफ मंगलवार को कोलकाता के रासमणि एवेन्यू में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। भाजपा सहित अन्य हिंदू समर्थित संगठन विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) व हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने यहां विरोध मार्च निकाला।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:46 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:46 PM (IST)
बांग्लादेश में हमले के खिलाफ वीएचपी सहित हिंदू संगठनों ने कोलकाता में किया प्रदर्शन, 23 अक्टूबर को 150 देशों में प्रदर्शन का एलान
बांग्लादेश की घटना के खिलाफ 23 अक्टूबर को 150 देशों में इस्कान के भक्त करेंगे प्रदर्शन

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हाल में दुर्गा पूजा मंडपों और मंदिरों में तोड़फोड़ एवं अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले के खिलाफ मंगलवार को कोलकाता के रासमणि एवेन्यू में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। भाजपा सहित अन्य हिंदू समर्थित संगठन विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) व हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने यहां विरोध मार्च निकाला।इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही हमले में शामिल दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।

प्रदर्शनकारी जय श्रीराम के नारे भी लगा रहे थे। दूसरी ओर, मंदिरों पर हमले एवं अपने भक्तों की हत्या की घटना के खिलाफ इस्कान ने 23 अक्टूबर को 150 देशों में प्रदर्शन करने का एलान किया है। इस्कान कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने बताया कि पूरे देश में इस हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) ने भी चिंता जताई है।

अमेरिका, रूस, आस्ट्रेलिया समेत दुनिया के कई हिस्सों में यानी सभी जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। हम बांग्लादेश में पीड़ितों के लिए एक दिवसीय विरोध और प्रार्थना सभाओं की योजना बना रहे हैं। 23 अक्टूबर को, पूरी दुनिया में (लगभग 150 देशों में) सभी इस्कान केंद्रों पर और विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन होगा।

बता दें कि गुरुवार को बांग्लादेश में दुर्गा पूजा समारोह के दौरान कुछ अज्ञात उपद्रवियों द्वारा पूजा मंडपों और हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की गई थी और मूर्तियों को भी तोड़ा गया था। इसके अगले दिन बांग्लादेश में इस्कान मंदिर पर भी हमला हुआ था। हमले में दो इस्कान भक्तों की भी जान चली गई थीं। इसमें एक इस्कान भक्त की लाश तलाब में मिली थी। इसके खिलाफ बंगाल सहित पूरे देश में हिंदु समुदाय में काफी रोष है।

chat bot
आपका साथी