अभी इस्तीफा नहीं देंगे बाबुल सुप्रियो, कहा-लोकसभा अध्यक्ष ने अभी नहीं दिया है समय

बाबुल सुप्रियो ने कहा मुझे कोलकाता वापस जाना है क्योंकि आपदा ( साइक्लोन) राज्य की ओर आ रही है अब और इंतजार नहीं कर सकता। मैंने लोकसभा अध्यक्ष से समय मांगा। वह विभिन्न कारणों से व्यस्त हैं। इसलिए समय नहीं दे सके। इसलिए फिलहाल इस्तीफा नहीं दे रहे हैं।

By Priti JhaEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 12:11 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 01:45 PM (IST)
अभी इस्तीफा नहीं देंगे बाबुल सुप्रियो, कहा-लोकसभा अध्यक्ष ने अभी नहीं दिया है समय
बाबुल सुप्रिया तृणमूल में शामिल होने के बाद सांसद पद से इस्तीफा दिए बिना दिल्ली से कोलकाता लौट रहे हैं।

राज्य ब्यूरो कोलकाता। आसनसोल के भाजपा सांसद बाबुल सुप्रिया तृणमूल में शामिल होने के बाद सांसद पद से इस्तीफा दिए बिना दिल्ली से कोलकाता लौट रहे हैं। आसनसोल के सांसद, जो पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं, ने शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर यह बात कही। 18 सितंबर को तृणमूल में शामिल होने के बाद उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा देने की बात कही थी। शनिवार को बाबुल ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ने अभी समय नहीं दिया है। इसलिए उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया। बाबुल सोमवार को दिल्ली से कोलकाता के लिए रवाना होंगे।

उन्होंने कहा कि मुझे कोलकाता वापस जाना है, क्योंकि, आपदा ( साइक्लोन) राज्य की ओर आ रही है अब और इंतजार नहीं कर सकता। मैं वापस गाड़ी से जाने का फैसला किया। मैंने लोकसभा अध्यक्ष से समय मांगा। वह विभिन्न कारणों से व्यस्त हैं। इसलिए समय नहीं दे सके। इसलिए फिलहाल इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह स्पीकर से मिलना चाहते हैं और अपना इस्तीफा सौंपना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि मैनें 23 तारीख को समय मांगा था। लेकिन वह नहीं मिला। उन्होंने आगे कहा कि अभी इसकी कोई गारंटी नहीं है कि स्पीकर कब समय देंगे। मैंने सात दिन इंतजार किया। उसके बाद वह मुझे अपना समय जरूर देंगे। फिर कोलकाता से आना होगा। यह सब लोकसभा के अध्यक्ष के फैसले पर निर्भर करता है।

गौरतलब है कि जुलाई में मोदी मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद राजनीति से ही संन्यास लेने की घोषणा करने वाले बंगाल के आसनसोल से भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पिछले दिनों नाटकीय ढंग से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए।

टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं, टीएमसी में शामिल होने के बाद बाबुल ने कहा था कि वह आसनसोल से सांसद पद से भी इस्तीफा दे देंगे। पिछले दिनों उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी । उन्होंने यह भी कहा कि टीएमसी में शामिल होकर अब मैं खुश हूं और राजनीति छोड़ने का उनका फैसला गलत और भावनात्मक था। 

chat bot
आपका साथी