West Bengal: पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के प्रति रोटरी इंटरनेशनल व मंगलम फाउंडेशन का जागरूकता अभियान

भागवताचार्य आकाश शर्मा ने सत्संग भवन में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर कहा आस्था भक्ति एवं गुरुकृपा से इस भवसागर से मुक्ति मोक्ष प्राप्ति सम्भव है। उन्होंने श्रद्धालु के यमुना तट पार करने के संदर्भ में प्रसंग को सुनाते हुए कहा कि आस्था भक्ति से मनोकामना पूर्ण होती है।

By Priti JhaEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:13 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:13 AM (IST)
West Bengal: पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के प्रति रोटरी इंटरनेशनल व मंगलम फाउंडेशन का जागरूकता अभियान
वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट जन।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। रोटरी क्लब ऑफ साल्ट लेक ग्रीन सिटी एवं मंगलम फाउंडेशन द्वारा सी सी ब्लॉक्, न्यू टाउन में संचालित वृक्षारोपण कार्यक्रम में न्यू टाउन कोलकाता डेवलपमेन्ट अथॉरिटी के चेयरमैन देवाशीष सेन, सी ई ओ अनिमेष भट्टाचार्य ने पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के प्रति कार्यकर्ताओं की जागरूकता की सराहना की ।

रोटरी इंटरनेशनल जिला 3291 के डी जी प्रबीर चटर्जी, पी डी जी सुदीप मुखर्जी, श्यामाश्री सेन ने मंगलम फॉउन्डेशन के गौतम बर्मन एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कोलकाता महानगर में वायु प्रदूषण रोकने के लिये राज्य सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद दिया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष ललित गनेड़ीवाल एवं सचिव दिवाकर खेमका ने बताया कि 300 पौधारोपण करने में रिया दे, रंजना चटर्जी, हरोनाथ चक्रवर्ती, फागुनी चटर्जी, पंडित मल्लार घोष, पोलामी बसु, मल्लिका घोष, बीणा गनेड़ीवाल, अवधेश सिन्हा, चित्रेश चंद्र वर्मा एवं रोटरी जोन 8 के सभी क्लब, रोटेरियन बन्धु सक्रिय रहे ।

आस्था, भक्ति से मनोकामना पूर्ण होती है : भागवताचार्य आकाश शर्मा

भागवताचार्य आकाश शर्मा ने सत्संग भवन में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर कहा आस्था, भक्ति एवं गुरुकृपा से इस भवसागर से मुक्ति, मोक्ष प्राप्ति सम्भव है। उन्होंने श्रद्धालु के यमुना तट पार करने के संदर्भ में प्रसंग को सुनाते हुए कहा कि आस्था, भक्ति से मनोकामना पूर्ण होती है। सनातन धर्म की युग परम्परा में वर्तमान में नाम के आधार पर कलयुग चल रहा है।

उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु का नाम लो चाहे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का, भक्ति भावना बराबर है । सत्संग भवन के ट्रस्टी पंडित लक्ष्मीकान्त तिवारी, शकुन्तला तिवारी, दीपक मिश्रा, सत्यनारायण भट्टर, मुकेश शर्मा, प्रदीप असोपा, पवन तोदी एवं श्रद्धालु भक्तों ने आरती एवं गुरु पूजन किया। राजू शर्मा, अभय पांडेय, शंकर शर्मा, अशोक शुक्ला, अशोक तिवारी एवं श्रद्धालु भक्त सक्रिय रहे । 

chat bot
आपका साथी