एटीके ने ब्राजीलियाई खिलाड़ी को टीम में किया शामिल
एटीके ने ब्राजीलियाई खिलाड़ी को टीम में किया शामिल
एटीके ने ब्राजीलियाई खिलाड़ी एवरटन सेंटोस को इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के लिए टीम में शामिल किया है। सेंटोस को पिछले साल मुंबई सिटी ने हस्ताक्षरित किया था।
Publish Date:Wed, 29 Aug 2018 10:26 AM (IST) Author: Preeti jha
कोलकाता,खेल संवाददाता। एटीके ने ब्राजीलियाई खिलाड़ी एवरटन सेंटोस को इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के लिए टीम में शामिल किया है। सेंटोस को पिछले साल मुंबई सिटी ने हस्ताक्षरित किया था।
एटीके के हेड कोच स्टीव कॉपेल ने बताया-'हमने एक मजबूत टीम तैयार की है। सेंटोस के टीम में शामिल होने से हमारी मजबूती और बढ़ेगी।
वे एक मूल्यवान सेंटर-फारवर्ड खिलाड़ी हैं।' गौरतलब है कि सेंटोस वर्तमान में ब्राजीलियाई क्लब बोटाफोगो एसपी के लिए खेलते हैं।