केंद्र के छह हजार के अलावा बंगाल के किसानों को हर साल मिलेंगे 10 हजार रुपये, ममता सरकार ने कैबिनेट की बैठक में दी मंजूरी

राज्य सचिवालय नवान्न में ममता के नेतृत्व में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों को कृषक बंधु योजना के तहत हर साल 10 हजार रुपये देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई। रुपये किसानों के बैंक खाते में एक बार में ही जमा करा दिया जाएगा।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 08:09 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 08:09 PM (IST)
केंद्र के छह हजार के अलावा बंगाल के किसानों को हर साल मिलेंगे 10 हजार रुपये, ममता सरकार ने कैबिनेट की बैठक में दी मंजूरी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किसानों को हर वर्ष 10 हजार रुपये देने का वादा पूरा किया।

राज्य ब्यूरो, कोलकाताः विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किसानों को हर वर्ष 10 हजार रुपये देने का वादा किया था। उसी अनुसार गुरुवार को राज्य सचिवालय नवान्न में ममता के नेतृत्व में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों को 'कृषक बंधु' योजना के तहत हर साल 10 हजार रुपये देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई। रुपये किसानों के बैंक खाते में एक बार में ही जमा करा दिया जाएगा।

फिलहाल इस योजना के तहत किसानों को हर साल 5000 रुपए मिलते थे। इसके साथ ही जिनकी एक एकड़ से कम जमीन है। उन्हें 4000 रुपये दिए जाएंगे। उन्हें पहले दो हजार रुपए मिलते थे। यहां बताना आवश्यक है कि केंद्र सरकार की ओर से भी बंगाल के किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत हर साल छह हजार रुपये देना शुरू कर दिया है। इस योजना को ममता सरकार ने पहले लागू नहीं किया था।

बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि नहीं मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने ममता पर हमला बोला था। इसके बाद ममता इस योजना को दो वर्ष बाद लागू करने को तैयार हुईं। पहली किस्त के रूप में करीब सात लाख किसानों को दो-दो हजार रुपये मिलेे हैं। अब ममता ने भी कृषि बंधु के तहत दस हजार देने को हरी झंडी दिखा दी है।

chat bot
आपका साथी