कोलकाता में एक और फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेजन कर्मचारी बनकर विदेशियों से ठगी करने के आरोप में 11 गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपितों ने ब्रिटेन में कई ग्राहकों को इस तरह की कॉल करने के लिए हर बार अलग-अलग कंप्यूटर का इस्तेमाल किया। इस फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में गिरफ्तार सभी आरोपितों की उम्र 19 से 36 साल के बीच है।

By Priti JhaEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 02:18 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 02:18 PM (IST)
कोलकाता में एक और फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेजन कर्मचारी बनकर विदेशियों से ठगी करने के आरोप में 11 गिरफ्तार
फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में कोलकाता से गिरफ्तार आरोपित।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने महानगर में एक और फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है और इस सिलसिले में खुद को अमेजन के ग्राहक सेवा विभाग का कर्मचारी बताकर विदेशी नागरिकों को कथित तौर पर ठगने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस की एंटी राउडी शाखा की टीम ने मध्य कोलकाता के पार्क सर्कस स्थित आईटी कंपनियों की एक इमारत में छापेमारी के बाद इस अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। अधिकारी ने बताया कि आरोपित अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ठगी गिरोह चला रहे थे और वह लोगों को ठगने के लिए अवैध तकनीकों और वीओआईपी कॉलिंग का इस्तेमाल करते थे। वे खुद को अमेजन कस्टमर केयर का कर्मचारी बताकर लाइफ़स्टाइल सर्वेक्षण आदि के नाम पर यूनाइटेड किंग्डम में कॉल करते थे और लोगों को ठगते थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपितों ने ब्रिटेन में कई ग्राहकों को इस तरह की कॉल करने के लिए हर बार अलग-अलग कंप्यूटर का इस्तेमाल किया। इस फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में गिरफ्तार सभी आरोपितों की उम्र 19 से 36 साल के बीच है।

गौरतलब है कि इससे पहले कोलकाता पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में इसी तरह के फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया था और अमेरिका व ऑस्ट्रेलिया के लोगों को ठगने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद बंगाल सीआइडी ने भी नौ जुलाई को कोलकाता के निकट राजारहाट इलाके से एक फर्जी कॉल सेंटर चलाने और आसानी से ऋण देने की पेशकश कर विदेशी नागरिकों से ठगी के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया था। 

chat bot
आपका साथी