एयर मार्शल अमित देव ने कलाईकुंडा वायुसेना स्टेशन में पायलटों को किया पुरस्कृत

पूर्वी वायुसेना कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल अमित देव मुख्य अतिथि थे। उन्होंने प्रशिक्षण के विभिन्न चरणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पायलटों को पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान किया। इस मौके पर एयर मार्शल अमित देव ने अपने संबोधन में कमांडिंग ऑफिसर और प्रशिक्षकों की सराहना की

By PRITI JHAEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 09:50 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 09:50 AM (IST)
एयर मार्शल अमित देव ने कलाईकुंडा वायुसेना स्टेशन में पायलटों को किया पुरस्कृत
पायलटों को पुरस्कृत करते एयर मार्शल अमित देव।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। 204 पायलट कोर्स के लिए हॉक प्रशिक्षण के सफल समापन को यादगार बनाने के लिए पश्चिम बंगाल में स्थित वायुसेना स्टेशन कलाईकुंडा में वेलेडिकरी समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्वी वायुसेना कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल अमित देव मुख्य अतिथि थे। उन्होंने प्रशिक्षण के विभिन्न चरणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पायलटों को पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान किया। इस मौके पर एयर मार्शल अमित देव ने अपने संबोधन में कमांडिंग ऑफिसर और प्रशिक्षकों की सराहना की और स्नातक अधिकारियों को उनके प्रशिक्षण के सफल समापन पर बधाई दी। उन्होंने उन्हेंं मानसिक और शारीरिक अनुशासन के उच्चतम मानकों को अपनाने की सलाह दी। एयर मार्शल देव ने उन्हेंं भारतीय वायुसेना के मूल मूल्यों से कभी समझौता न करने के लिए भी कहा।

इस अवसर पर पूर्वी वायुसेना कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल अमित देव मुख्य अतिथि थे। उन्होंने प्रशिक्षण के विभिन्न चरणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पायलटों को पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान किया।

इस मौके पर एयर मार्शल अमित देव ने अपने संबोधन में कमांडिंग ऑफिसर और प्रशिक्षकों की सराहना की और स्नातक अधिकारियों को उनके प्रशिक्षण के सफल समापन पर बधाई दी। उन्होंने उन्हेंं मानसिक और शारीरिक अनुशासन के उच्चतम मानकों को अपनाने की सलाह दी। एयर मार्शल देव ने उन्हेंं भारतीय वायुसेना के मूल मूल्यों से कभी समझौता न करने के लिए भी कहा। 

chat bot
आपका साथी