उपलब्धि: कोलकाता के आरजे अनिमेष के नाम दर्ज हुआ दुनिया में सबसे ज्यादा सेलिब्रिटी का इंटरव्यू करने का रिकॉर्ड

कोलकाता के आरजे अनिमेष 17 वर्षों के आरजे करियर के दौरान अब तक कर चुके हैं 7000 सेलिब्रिटी का इंटरव्यू इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स चैंपियंस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और द ब्रिटिश वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है नाम

By Priti JhaEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 01:56 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 01:56 PM (IST)
उपलब्धि: कोलकाता के आरजे अनिमेष के नाम दर्ज हुआ दुनिया में सबसे ज्यादा सेलिब्रिटी का इंटरव्यू करने का रिकॉर्ड
कोलकाता के जाने-माने रेडियो जॉकी (आरजे) अनिमेष शर्मा

विशाल श्रेष्ठ, कोलकाता। कोलकाता के जाने-माने रेडियो जॉकी (आरजे) अनिमेष शर्मा के नाम दुनिया में सबसे ज्यादा सेलिब्रिटी का इंटरव्यू करने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। अनिमेष अपने 17 वर्षों के आरजे करियर के दौरान अब तक 7,000 सेलिब्रिटी का इंटरव्यू कर चुके हैं, जिनमें सिनेमा, खेल, राजनीति, कला-संस्कृति समेत विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां शामिल हैं। 91.9 फ्रेंड्स एफएम के आरजे अनिमेष का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में 6,450 और चैंपियंस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स व द ब्रिटिश वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में 7,000 सेलिब्रिटी का इंटरव्यू करने के लिए दर्ज किया गया है।

37 साल के अनिमेष फिल्म जगत से अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, शाहरुख खान, खेल की दुनिया से कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी विश्वनाथन आनंद और राजनीति के क्षेत्र से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सरीखी हस्तियों का इंटरव्यू कर चुके हैं। अनिमेष का दावा है कि वे 10,000 से ज्यादा सेलिब्रिटी का इंटरव्यू कर चुके हैं। करियर के शुरुआती दौर में किए गए बहुत से इंटरव्यू का उनके पास कोई रिकॉर्ड नहीं है इसलिए रिकॉर्ड्स बुक में उनकी संख्या दर्ज नहीं हो पाई।

गिनीज बुक की तरफ से भी किया गया है संपर्क

कोलकाता के टॉलीगंज इलाके के रहने वाले अनिमेष ने बताया-' गिनीज बुक वालों ने भी मुझसे संपर्क किया है। जल्द ही उनके अधिकारी मुझसे मिलेंगे और मेरे दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे। जहां तक मुझे जानकारी है, गिनीज बुक में अब तक इस तरह का कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं है इसलिए उम्मीद है कि उसमें भी मेरा नाम शामिल हो जाएगा।

पहला इंटरव्यू किया था साइबर हैकर का

अनिमेष ने बताया-' मैंने जीवन का पहला इंटरव्यू 2004 में अंकित फादिया नामक साइबर हैकर का किया था, जो साइबर क्राइम के मामलों को हल करने में कोलकाता पुलिस की मदद करते हैं। उस समय मैं आरजे नहीं था बल्कि 93.5 रेड एफएम की सेल्स टीम का हिस्सा था। चूंकि उस दिन इंटरव्यू लेने जाने के लिए कोई आरजे उपलब्ध नहीं था इसलिए मुझे भेज दिया गया। सच कहूं तो मेरा पहला इंटरव्यू काफी खराब रहा था लेकिन एफएम के लोगों ने मेरा उत्साह बढ़ाया। उसके बाद मुझे कई और सेलिब्रिटी का इंटरव्यू करने भेजा गया। इस तरह मेरे आरजे बनने का सिलसिला शुरू हुआ।'

रेडियो एफएम को स्टूडियो से बाहर ले आए अनिमेष

अनिमेष ऐसे आरजे हैं, जो स्टूडियो में बैठकर लोगों को गाने सुनाने के बजाए एफएम रेडियो को ही स्टूडियो से बाहर ले आए। रिकॉर्ड्स बुक में अनिमेष के जितने भी इंटरव्यू दर्ज हुए हैं, उनमें से ज्यादातर उन्होंने टेलीफोन के बजाय सेलिब्रिटी से मिलकर किए हैं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले अनिमेष ने कहा- 'मैंने आरजे बनने के बारे में कभी सोचा नहीं था। हां, मुझे रेडियो सुनने का शौक था।ग्रेजुएशन की परीक्षा के बाद खाली समय में कोई काम करना चाहता था। रेड एफएम की सेल्स टीम में मेरा चयन हो गया। मैं दिनभर सेल्स का काम करता था और शाम को स्टूडियो में आरजे को काम करते देखता था और आज मैं खुद एक आरजे हूं।' 

chat bot
आपका साथी