अभिषेक बनर्जी का केंद्र सरकार के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप दुर्भावना से प्रेरित : भाजपा

भाजपा नेताओं ने दावा किया कि तृणमूल को हर चीज में साजिश नजर आती है। इस पर तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि अभिषेक बनर्जी ने दिखाया कि तृणमूल भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के दबाव और धमकी की रणनीति के आगे नहीं झुकेगी।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 07:21 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 09:29 PM (IST)
अभिषेक बनर्जी का केंद्र सरकार के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप दुर्भावना से प्रेरित : भाजपा
कोयला के अवैध खनन व तस्करी के मामले में ईडी द्वारा घंटों पूछताछ पर तृकां महासचिव हताश।

 राज्य ब्यूरो, कोलकाता : कोयला के अवैध खनन व तस्करी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नौ घंटे पूछताछ से परेशान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे व तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार पर सोमवार की रात को जमकर हमला बोला था। इस पर भाजपा की बंगाल इकाई ने कहा कि राजनीतिक विरोधियों के उत्पीड़न का तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी का आरोप दुर्भावना से प्रेरित है।

तृणमूल सांसद अभिषेक की हताशा को समझ सकते हैं : शमिक भट्टाचार्य

दिल्ली में धन शोधन मामले में पूछताछ के बाद तृणमूल सांसद ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर अपने राजनीतिक विरोधियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा अभिषेक की टिप्पणी, दुर्भावना से प्रेरित है। हम उनकी हताशा को समझ सकते हैं।

ईडी द्वारा घंटों पूछताछ के बाद थक गए होंगे, भाजपा की कोई भूमिका नहीं

ईडी द्वारा घंटों पूछताछ के बाद वह थक गए होंगे। यह एक स्वतंत्र एजेंसी है जो धन के अवैध लेनदेन की जांच कर रही है। इसमें भाजपा की कोई भूमिका नहीं है। अगर उन्हें शिकायत है, तो वह अदालत क्यों नहीं जाते? भाजपा नेताओं ने दावा किया कि तृणमूल को हर चीज में साजिश नजर आती है। इस पर तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि अभिषेक बनर्जी ने दिखाया कि तृणमूल भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के दबाव और धमकी की रणनीति के आगे नहीं झुकेगी।

chat bot
आपका साथी