Coronavirus: बंगाल में कोरोना के 899 नए मामले

Coronavirus बंगाल में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 899 नए मामले सामने आने के बाद कोविड संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़कर 15 लाख 17 हजार से अधिक हो गई है। अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या 14 लाख 86 हजार 59 हो गई है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 05:08 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 05:08 PM (IST)
Coronavirus: बंगाल में कोरोना के 899 नए मामले
बंगाल में कोरोना के 899 नए मामले। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। राजधानी कोलकाता में पिछले तीन महीनों में शनिवार को पहली बार कोविड से मौत की कोई सूचना नहीं है। पश्चिम बंगाल के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान शनिवार को आठ लोगों की कोविड से मौत हुई। हुगली में तीन, नदिया और पश्चिम बर्द्धमान में दो-दो लोगों और उत्तर 24 परगना जिले में एक व्‍यक्ति की कोविड से मौत हुई। हालांकि राजधानी कोलकाता में कोविड-19 से पिछले 24 घंटे के दौरान कोई मौत दर्ज नहीं की गई। वहीं, शनिवार को राज्‍य में संक्रमण के 899 नए मामले सामने आने के बाद कोविड संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़कर 15 लाख 17 हजार से अधिक हो गई है।

इनमें पिछले 24 घंटे के दौरान 1042 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या 14 लाख 86 हजार 59 हो गई है। राज्य में एक्टिव केस इस समय 13,333 है। वहीं, रिकवरी रेट (ठीक होने की दर) बढ़कर 97.94 फीसद हो गई है। राज्य में कोविड-19 से अब तक मरने वालों की संख्या 17,988 है। उल्लेखनीय है कि बंगाल में कोरोना से संक्रमित होने वाले नए रोगियों व मरने वालों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। राज्य में अब तक दो करोड़ 52 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। शनिवार को राज्य में कुल 3,04,530 लोगों को टीका लगाया गया।

कोविड से जुड़े प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन का निर्देश

इस बीच, राज्‍य सरकार ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि कोविड से जुड़े प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन किया जाए और महामारी को देखते हुए रात्रि कर्फ्यू लगाया जाए। अधिकारियों से कहा गया है कि आपदा प्रबंधन कानून के प्रावधानों के अनुसार कर्फ्यू का उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए और जुर्माना भी लगाया जाए। बंगाल में कोविड के मद्देनजर प्रतिबंध कुछ छूट के साथ 30 जुलाई तक बढ़ा दिए गए हैं। 

chat bot
आपका साथी