West Bengal Coronavirus : बंगाल में 24 घंटे में आए कोरोना के 763 नए मामले, 13 की मौत

राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1597095 हो गई है। कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 19201 पर पहुंच चुकी है। एक्टिव मामले 8137 दर्ज किए गए। उत्तर 24 परगना में एक दिन में 145 व कोलकाता में 203 नए मामले सामने आए हैं।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 05 Nov 2021 09:10 PM (IST) Updated:Fri, 05 Nov 2021 09:53 PM (IST)
West Bengal Coronavirus : बंगाल में 24 घंटे में आए कोरोना के 763 नए मामले, 13 की मौत
एक दिन में अब 30212 लोगों के कोरोने की जांच हुई है। अबतक कोरोना की 1,94,09,097 जांच हुई है।

 राज्य ब्यूरो, कोलकाता: बंगाल में पिछले 24 घंटे में शुक्रवार को कोरोना महामारी से 763 नए लोग संक्रमित हुए हैं। साथ ही बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी की वजह से 13 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 15,97,095 हो गई है। कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 19,201 पर पहुंच चुकी है। एक्टिव मामले 8137 दर्ज किए गए। कोरोना वायरस के मरीजों का डिस्चार्ज रेट 98.29 प्रतिशत दर्ज किया गया।

कोलकाता में चार की मौत

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक एक दिन में अब 30212 लोगों के कोरोने की जांच हुई है। अब तक राज्य में कोरोना की 1,94,09,097 जांच हुई है। उत्तर 24 परगना में एक दिन में 145 व कोलकाता में 203 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा हावड़ा में एक दिन में 62, दक्षिण 24 परगना में 68 लोग संक्रमित हुए हैं। कोलकाता में चार व उत्तर 24 परगना में तीन की एक दिन में कोरोना की वजह से मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी