Coronavirus: बंगाल में कोरोना के 739 नए मामले और आठ की मौत

Coronavirus बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से आठ लोगों की मौत हो गई है प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18276 पर पहुंच गई है। गुरुवार को राज्य में कोविड-19 संक्रमण के 747 नए मामले आए थे एवं 10 लोगों की मौत हुई थी।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 09:29 PM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 09:29 PM (IST)
Coronavirus: बंगाल में कोरोना के 739 नए मामले और आठ की मौत
बंगाल में कोरोना के 739 नए मामले और आठ की मौत। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल में शुक्रवार को फिर कोरोना वायरस संक्रमण के 739 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 15,37,185 हो गई है। शुक्रवार शाम राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से आठ लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18,276 पर पहुंच गई है। एक दिन पहले गुरुवार को राज्य में कोविड-19 संक्रमण के 747 नए मामले आए थे एवं 10 लोगों की मौत हुई थी। बुधवार को 700 नए मामले आए थे एवं छह मरीजों की मौत हुई थी। पिछले कुछ दिनों से राज्य में 700-800 के बीच रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में इस समय 10,109 मरीज उपचारधीन हैं।

बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 749 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और राज्य ठीक होने वाले लोगों की संख्या अब 15,08,800 हो गई है। अब तक 1,63,00,713 नमूनों की जांच की जा चुकी है।बुलेटिन के अनुसार, 700 नए मामलों में से उत्तर 24 परगना जिले से फिर सर्वाधिक 89, कोलकाता से 88, दार्जिलिंग से 73, दक्षिण 24 परगना से 59, हुगली से 49 व हावड़ा से 33 मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर 24 परगना जिले में ही सबसे अधिक चार जबकि कोलकाता में तीन एवं जलपाईगुड़ी में एक मरीज की कोविड-19 से मौत हुई है। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.15 फीसद है। संक्रमण दर घटकर 1.19 फीसद पर ही है। राज्य में अब तक 3,33,21,381 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है। शुक्रवार को 3,40,072 लोगों को टीका लगाया गया। इस बीच, स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में टीके की खुराकों की उपलब्धता नहीं होने के कारण कई केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित रहा। अधिकारियों को कई टीकाकरण केंद्र बंद करने पर मजबूर होना पड़ा। 

chat bot
आपका साथी