बाइक के एयर फिल्टर में छिपाकर रखे 5 किलोग्राम चांदी के आभूषण बीएसएफ ने किए जब्त

जवानों ने बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास हाकिमपुर सीमा चौकी इलाके में सोमवार को तस्करी को नाकाम करते हुए 5.065 किलोग्राम चांदी के आभूषण जब्त किए।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 07:01 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 07:01 PM (IST)
बाइक के एयर फिल्टर में छिपाकर रखे 5 किलोग्राम चांदी के आभूषण बीएसएफ ने किए जब्त
बाइक के एयर फिल्टर में छिपाकर रखे 5 किलोग्राम चांदी के आभूषण बीएसएफ ने किए जब्त

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास हाकिमपुर सीमा चौकी इलाके में सोमवार को तस्करी को नाकाम करते हुए 5.065 किलोग्राम चांदी के आभूषण जब्त किए। जब्त चांदी की कीमत लगभग 2,32,230 रुपये है। बीओपी हाकिमपुर में तैनात 112वीं बटालियन के जवानों ने इसे जब्त किया। चांदी के आभूषणों को बाइक के एयर फिल्टर में छिपाकर बांग्लादेश से भारत में तस्करी का प्रयास किया जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित हाकिमपुर चेक पोस्ट पर सोमवार सुबह लगभग 11:00 बजे  स्वरूपदा गांव की ओर से आ रही एक लाल रंग की बाइक को देखकर जवानों ने उसे पकड़ना चाहा। लेकिन वहां भीड़ का फायदा उठाकर तस्कर बाइक छोड़कर भाग निकला। इसके बाद बाइक की पूरी तलाशी लेने पर उसके एयर फिल्टर में छिपाकर रखे गए 5.065 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए। 

बाइक सवार व्यक्ति जो मौके से भाग गया उसका नाम फिरोज (32) बताया गया है।वह उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूप नगर थाना अंतर्गत हाकिमपुर गांव का ही रहने वाला है। उसी के नाम पर या बाइक रजिस्टर्ड है। बीएसएफ ने जब्त चांदी व बाइक को आगे की कार्रवाई के लिए तेंतुलिया कस्टम कार्यालय को सौंप दिया है। साथ ही फरार तस्कर के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्थानीय थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। बताते चलें कि 112वीं बटालियन के सजग जवानों ने इससे पहले बीते 29 जुलाई को बिथारी सीमा चौकी इलाके से भी बाइक के एयर फिल्टर में छिपाकर रखे गए 3.92 लाख रुपये मूल्य के 7.542 किलोग्राम चांदी के आभूषणों को जब्त किया था। उस दिन भी लाल रंग की ही बाइक पकड़ी गई थी और तस्कर इसे छोड़कर भाग निकला था।

इधर, 112वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडिंग ऑफिसर चंद्रशेखर ने एक बार फिर मिली इस सफलता के लिए अपने जवानों की पीठ थपथपाई तथा बताया कि पहले भी इस जगह से चांदी की तस्करी कर रहे तस्करों के मंसूबों को नाकाम किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की ओर से चल रहे "शून्य तस्करी" के सिद्धांत के लिए उनकी बटालियन के जवान पूर्ण प्रतिबद्ध है और किसी भी तरह की तस्करी न होने देने का संकल्प लिए हुए हैं। उन्होंने बताया कि बीएसएफ की कड़ी निगरानी से हताश तस्कर तमाम तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।तस्कर यहां पर हमेशा भीड़ का फायदा उठाकर तस्करी करने का प्रयास करते हैं। कभी-कभी तो तस्कर अपने ही साथियों को चेक पोस्ट पर भीड़ के रूप में खड़ा करते हैं और तस्करी की फिराक में रहते हैं लेकिन उनके किसी भी हथकंडे को कामयाब नहीं होने दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी